*अयोध्या*
*साबरमती एक्सप्रेस से टकराकर 3 सांड की मौत* टक्कर होने के बाद आधे घंटे खड़ी रही साबरमती एक्सप्रेस गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक से हटाया मृत सांडो को। फिर रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस। लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर हुआ हादसा।
*अयोध्या*
सरयू नदी में फंसी नाव, सोहावल ढेमवा घाट सरयू पुल से सीढ़ी के सहारे लोगों का किया गया रेस्क्यू, सरयू है उफान पर, सरयू ढेमवा पुल को बंद किया गया। ढेमवा़ पुल अयोध्या जनपद और गोंडा जनपद को जोड़ती है, गोंडा क्षेत्र में एक और नाव सरयू नदी में फंसी। केवट ने पेड़ के सहारे नाव को लगाया, गोंडा जनपद से सोहावल आश्रय स्थल पर पहुंचे बाढ़ पीड़ितों ने गोंडा प्रशासन पर लगाया आरोप।नहीं मिली मदद।
••••••••••••••••••••••••

*अयोध्या*
*रामकथा संग्रहालय में मीडिया को किया गया कैंपस से बाहर* मीडिया पर्सन के अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की जा रही है बदसलूकी, मुख्यमंत्री 2 घंटे तक मौजूद रहेंगे रामकथा संग्रहालय में, दीपोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक।
प्रेस विज्ञप्ति 
*👉अविवि में दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति व घाट समन्वयकों के साथ हुई बैठक*

*👉दीपोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में घाटों की संख्या का हुआ निर्धारण*

*अयोध्या*
 डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के दीपोत्सव के संबंध में दिए गए निर्देश क्रम में दीपोत्सव नोडल अधिकारी व सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीपोत्सव समितियों व घाटों के समन्वयकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अयोध्या राम की पैड़ी पर दीए बिछाने व जलाने के सम्बन्ध में घाटों के समन्वयकों व सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से दीए के पैटर्न से अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय ने छठे दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। इसी क्रम में राम की पैड़ी के 37 घाटों के दीए बिछाने के क्रम का निर्धारण कर दिया गया है। घाटों को इसी क्रम संख्या के नाम से जाना जायेगा। प्रत्येक घाट पर विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थानों के स्वयंसेवक, शिक्षक, कर्मचारी दीए बिछाने के साथ जलायेंगे और पुनः गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड में रिकार्ड दर्ज करेंगे। इसके साथ ही कुल 37 घाटों पर 17 लाख दीए बिछाने के साथ शासन के दिए गए 15 लाख दीए जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
बैठक में दीपोत्सव के विशेष परामर्शदात्री सदस्य प्रो0 चयन कुमार मिश्र ने बताया कि अयोध्या का छठा दीपोत्सव एतिहासिक होगा। गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करके विश्वविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया जायेगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि सभी के सहयोग से छठा दीपोत्सव भव्य बनाया जायेगा। इसमें सभी की महती भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के पदाघिकारी व स्वयंसेवक दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ घाट पर उपस्थित रहेंगे। इसके बिना घाटों पर प्रवेश नही दिया जायेगा। किसी दूसरे के पहचान-पत्र का प्रयोग नही करना है। पाये जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 21 अकटूबर से प्रातः आठ बजे से आवासीय परिसर के स्वयंसेवक व सम्बद्ध महाविद्यालयों व संस्थानों के स्वयंसेवक अपने गंतव्य स्थान से राम की पैड़ी पर पहुॅचेंगे, बैठक में कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि अयोध्या का दीपोत्सव की पूरे विश्व में चर्चा है। सभी को मिलकर स्वयं का पूराना रिकार्ड को तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड में नया रिकार्ड दर्ज करेंगे। यह सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में सभी का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। विवि की कुलाधिपति व प्रदेश की श्रीराज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की सद्प्रेरणा से जनसहयोग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें सभी का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। बैठक में दीपोत्सव-2022 के उप-नोडल अधिकारी डाॅ0 संग्राम सिंह ने बताया कि कुलपति व नोडल अधिकारी के नेतृत्व में दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राम की पैड़ी पर लगभग 12 लाख दीए आ गए। सभी के अथक सहयोग से दीपोत्सव के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। बैठक का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत कुलगीत की प्रस्तुति की गई। बैठक का संचालन डाॅ0 अंकित मिश्र ने किया।
बैठक में प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 अभिषेक कुमार सिंह, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 तरूण गंगवार, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, इंजीनियर आस्था कुशवाहा, डाॅ0 बृजेश भारद्वाज, डाॅ0 रवि पाण्डेय, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, डाॅ0 स्वाति सिंह, डाॅ0 दिलीप सिंह, इंजीनियर पीयूष राय, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, मंगलम सिंह, अंशुमान सिंह सहित आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों व अन्य संस्थानों के घाट समन्वयक व सदस्य तथा पदाघिकारी उपस्थित रहे।
•••••••••••••••••••••••

प्रेस विज्ञप्ति 
*👉अवध विश्वविद्यालय में डाॅ0 लोहिया की पुण्यतिथि पर हुआ माल्यार्पण*

*👉डाॅ0 लोहिया आधुनिक समाज के प्रणेताः कुलसचिव*

*अयोध्या*
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के लोहिया वाटिका में भारत के समाजवादी पुरोधा डाॅ0 राममनोहर लोहिया की 55 वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र, केन्द्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो0 आरके सिंह, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के विभागाध्यक्ष प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने डाॅ0 लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने कहा कि डाॅ0 लोहिया आधुनिक समाज के एक प्रणेता के रूप में जाने जाते है। समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने का उनका प्रयास आज भी बेहद प्रासंगिक है। इस अवसर पर डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
••••••••••••••••

*👉रंगोली से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश*

*अयोध्या*
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत मेल व पार्सल दिवस के अवसर पर अयोध्या प्रधान डाकघर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया । छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए लेटरबाक्स, इंडिया पोस्ट के लोगो के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का रंगोली बनाकर सुकन्या समृद्धि योजना अपनाने के लिए सन्देश दिया इस दौरान प्रतियोगिता की अध्यक्षता मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश आकर्षक रहा है जो रंगोली के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का सन्देश दिया गया है । मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या रूही पॉल ने कहा कि डाकघर की रंगोली प्रतियोगिता से जन जन को सामाजिक सुरक्षा समाजिक समानता का सन्देश पहुंचेगा इससे जनता का विश्वास डाकघर के प्रति बढ़ेगा । रंगोली प्रतियोगिता के दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह,  शिक्षिका पूनम सिंह, विभा चौधरी, अर्पिता आदि मौजूद रहीं
••••••••••••••••••••

*👉वेदों के मर्म को समाज में प्रचारित करने के लिए श्रीराम वेद विद्यालय - कारसेवकपुरम् अयोध्या से भव्य शोभायात्रा निकाली गई*

*कारसेवकपुरम्/अयोध्या*
त्रिदिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन के क्रम में श्रीराम वेद विद्यालय कारसेवकपुरम् अयोध्या से विभिन्न प्रांतों से पधारें वेदाचार्य विद्धत जनों ने वैदिक परंपरा के प्रचार - प्रसार के लिए वेद मंत्रों का उच्चारण करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, वैदिक शोभायात्रा का शुभारंभ महर्षि वसिष्ठ विद्या समिति - कारसेवकपुरम् अयोध्या के मंत्री एवं लोकतंत्र सेनानी श्री राधेश्याम मिश्र जी, सचिव श्री विक्रमा प्रसाद पाण्डेय जी , समिति के सदस्य श्री देवेंद्र मिश्र जी ने किया।
शोभायात्रा कारसेवकपुरम् से रामघाट चौराहा, तपस्वी छावनी, छोटी छावनी होते हुए पुनः कारसेवकपुरम् के प्रागंण में समाप्त हुई, शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों को वैदिक परंपरा और वेदमंत्रों को जानने - सुनने का अवसर प्रदान हुआ। यात्रा जब मणिराम दास छावनी पहुंची तो छावनी के पूज्य महराज एवं महर्षि वसिष्ठ विद्या समिति के अध्यक्ष आदरणीय कमलनयन दास जी के साथ समिति के सदस्य श्री देवेंद्र मिश्र जी ने पुष्पवर्षा कर अपना आशीर्वचन प्रदान किया। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में वैदिक परम्परा का प्रचार - प्रसार करना है, इस वैदिक शोभायात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए श्री राम वेद विद्यालय के शुक्लयजुर्वेद के वेदाचार्य श्री नारद भट्टराई जी , वेदाचार्य श्री दुर्गा प्रसाद गौतम जी के साथ सामवेदाचार्य श्री ऋषभ शर्मा जी का अथक प्रयास सराहनीय रहा , जिनके प्रयास से समाज वैदिक पध्दति से परिचित हुआ। जिसका परिणाम हमें शीघ्र ही समाज की नवीन पीढ़ी में देखने को मिलेगा।
•••••••••••••••••••••••••

*👉छात्र-छात्राएं फैशन के विभिन्न तकनीक से हुए परिचित*

*अयोध्या*
 डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग द्वारा संचालित फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में आगाज-2022 के उपलक्ष में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को फैशन के विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के निदेशक प्रो0 अनूप कुमार व डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र ने सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके वर्कशाप का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि फैशन को परंपराओं और लोक कलाओं से जोड़कर और अधिक लोकप्रिय बनाना चाहिए। इस वर्कशाप से छात्र-छात्राएं फैशन में अपना भविष्य बना सकती है। वर्कशाप में फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका श्रेया श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को थ्री-डी पॉलीगन का उपयोग कपड़ों के डिजाइन में एसेसरिज व पैकेजिंग को आकर्षक बनाने में किया जाता है। इसी क्रम में विनीता पटेल तथा रत्नेश यादव ने 2-डी और 3-डी डिजाइन की गूढ़ जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पैकेजिंग एक्सपेरिमेंटल में गारमेंट एसेसरीज डिजाइन उपयोगी एवं आकर्षक बनेगा। शिक्षिका शालिनी पांडे ने छात्र-छात्राओं को फैशन से सम्बन्धित जानकारी देते हुए परिधान का निर्माण करवाया। इस दौरान अनुराग पांडे, ज्योति, संस्कृति, महिमा प्रियंका, खुशी, महाजनी, शिवानी, अंशिका, अंजली, आकृति, गरिमा, प्रियांशी सहित कई छात्र-छात्राएं प्रशिक्षित किए गए। इस अवसर पर डॉ0 विनोदनी वर्मा, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, डॉ0 सरिता पाठक, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
*अयोध्या*
*जनपद का चर्चित शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड मामला* मुख्य आरोपी के माता-पिता भी गिरफ्तार, भाजपा नेत्री अनीता सिंह गिरफ्तार, उनके पति भी गिरफ्तार, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र श्रीराम पुरम कॉलोनी में शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हुई थी हत्या, अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या, भाजपा नेत्री अनीता सिंह का बेटा हत्या के आरोप में पहले ही जा चुका है जेल, माता-पिता को जानकारी होते हुए भी मामले को था छुपाया।
अयोध्या पुलिस ने दंपति को भी भेजा जेल।
*👉तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल*

*अयोध्या*
तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने किया फेरबदल, आशुतोष मिश्रा बनें पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली‌, संदीप कुमार सिंह को बनाया पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर, बीकापुर में रहे प्रमोद कुमार यादव को पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात ऑफिस बनाया‌ गया है।
*👉नंदीग्राम भरतकुंड के मंदिर के पुजारी की पत्नी की हत्या*

*👉मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी*

*अयोध्या*
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के योगी राज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड में स्थित प्राचीन भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत हनुमान प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी की दिनदहाड़े हुई हत्या से मचा हड़कंप, परिवार में मचा कोहराम, मौके पर पहुंची पूरा कलंदर थाने की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई शुरु।
घटना का कारण भी पता नहीं चल सका है
*👉अयोध्या के घाट सोलर स्ट्रीट लाईटों की दूधिया रोशनी में होंगे जगमग- जिलाधिकारी नितीश कुमार*

*अयोध्या*
जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यू0पी0 नेडा) द्वारा अयोध्या के प्रमुख घाटों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि शीघ्र ही अयोध्या के सभी प्रमुख घाट सोलर स्ट्रीट लाईटों की दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0 नेडा को दीपोत्सव से पूर्व घाटों व अन्य चिन्हित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाईटों के स्थापना का कार्य पूर्ण कर उसे क्रियान्वित कर स्थलों को जगमग करने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में कार्यदायी संस्था द्वारा राजघाट उद्यान पार्क में स्ट्रीट लाईटों की स्थापना का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
••••••••••••••••

*अयोध्या*
*आबकारी विभाग की इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम फेल* शराब की दुकानों का नहीं हो पा रहा है इंडेन्ट। शराब की दुकानों को नहीं मिल पा रही है शराब की खेप। (आईईएससीएमएस) पर नहीं हो रहा है लॉगइन।लॉगइन बता रहा है फेल। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की 65 शराब की दुकानों पर नहीं हो पा रहा है इंडेंट।शराब के ठेकेदार हुए परेशान।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने