सुइथाकला। लौह पुरूष की जयन्ती पर हुए विविध कार्यक्रम
सुइथाकला,जौनपुर। लौह पुरूष की जयन्ती पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानो संस्थाओं समेत तमाम जगहों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान एकता की शपथ के साथ ही खेलकूद,दौड़ और संगोष्ठी कर लौह पुरूष के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर क्षेत्र के श्री गाँधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर में प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने विद्यालयी परिवार समेत छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी|तत्पश्चात रन फार यूनिटी के लिए 100 मीटर,200और400मीटर की दौड़ करायी गई। शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी जहाॕगीर पट्टी मे प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता के शपथ दिलाई। इसके पूर्व माॕ सरस्वती और लौह पुरूष की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए कृतज्ञता प्रकट किया गया।वरिष्ठ शिक्षक राजेश चौबे के नेतृत्व में बच्चे बच्चियो ने50मीटर की दौड़ में प्रतिभाग लिया। दौड़ में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने वैक्सीनेटरों और पशु मित्रों को शपथ दिलाते हुए पशु चिकित्सा सेवा के माध्यम से सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। ब्लाक मुख्यालय परिसर में प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ उमेश चन्द्र तिवारी और खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में माल्यार्पण के बाद एक गोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में पटेल की जीवनी पर चर्चा करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ तिवारी ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होकर अपने कार्यों को पूरे मनोयोग से करना होगा। इस दौरान एडीओ पंचायत राजेश कुमार,जितेन्द्र शाह,हरिश्चन्द्र यादव,अमन वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। परिषदीय स्कूलों सदरुद्दीनपुर,रामनगर,पूरासम्भलशाह,सवायन समेत अन्य स्कूलों में खेलकूद और संगोष्ठियाँ आयोजित की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know