पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनुज सिंह के अथक प्रयास से 5 दिन के बाद हुई बलरामपुर शहर के आधे नगर की बिजली बहाल हुई
बलरामपुर। नेतागिरी सड़को के किनारे बिजली के खंभों पर केवल होर्डिंग में फोटो टांगने और स्वयं को बड़ा समाजसेवी का तमगा दे देने भर से नही हो जाती बल्कि नेता बनने के लिए जनता के दुख दर्द को अपना मानने से ही होता है।
हालाकि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है की जनता अब जातिवाद लालच और प्रलोभन के चक्कर में सही नेता को नही पहचान पाती और सिद्धांतवादी वसूल के पक्के ऐसे नेता जनता की ही बेरुखी से आजिज होकर राजनीति से मुंह मोड़ लेते हैं और क्षेत्रों का वाजिब विकास नही हो पाता।
बात जनपद के बेहतरीन नेता अनुज सिंह की आज करनी पड़ेगी जिसे इस जिले की जनता ने जितना मुंह से शबासी दी उसकी तुलना में वोट से परहेज किया अन्यथा शहर का विकास निश्चित ही शानदार ही होता ।अनुज सिंह ने इस नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए जनता के भरोसे पर भाग्य आजमाया परन्तु जनता ने जातिवाद और प्रलोभनों को ज्यादा तवज्जो दी और अनुज सिंह जैसे प्रतिभाशाली नेता को सेवा करने का मौका नहीं मिला ।इसपर जब नगर के लोगों से चर्चा की गई तो बताएं की वास्तव में इस शहर की जनता ने अनुज भईया के साथ बहुत अन्याय किया हिंदू हो या मुस्लिम कोई ऐसा नहीं है जो पीठ पीछे अनुज भैया की तारीफ न करे । लेकिन यह भी सत्य है की लोगों ने भ्रम में पड़कर अपेक्षित वोट नही दिया अन्यथा नगर की सूरत अलग ही होती।
आम जन के नेता के नाम से जनपद के जन जन में प्रचलित अनुज सिंह बलरामपुर नगर के ऐसे जमीनी नेता रहे हैं जो कांग्रेस के टॉप पर रहने से लेकर कांग्रेस के बुरे दौर तक हमेशा जनता से एक जैसे व्यवहार और मदद के लिए आते रहे है ।
अक्टूबर माह में हुई भीषण बारिश और बाढ़ में जनपद टापू में बदल गया और लोग भोजन पानी और जरूरी आवश्यकताओं के लिए जूझते नजर आए इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने जनता की मदद के लिए बेजोड़ मेहनत करते हुए हर संभव सहायता किया है।
इसी क्रम में अनुज सिंह की मेहनत से आज गुरुवार को विगत 5 दिनो के बाद बलरामपुर सदर के आधे नगर की बिजली बहाल हो गई।
बलरामपुर सिविल लाइन स्थित पावर हाउस से आधे नगर की बिजली सप्लाई की जाती है जो आज अनुज सिंह के प्रयास से बहाल हो गई । लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आज सुबह ही अनुज सिंह द्वारा वीर विनय चौराहे पर चक्का जाम कर धरना दे दिया ।
वहाँ मौजूद अधिकारियों को अनुज सिंह ने बताया कि यदि आज शाम 4:00 बजे तक बिजली सप्लाई नही दिया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।
अनुज सिंह के इस धरने में काफी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे। और आज ही शाम को बिजली बहाल हो गई। शाम को अनुज सिंह के प्रयास से बिजली बहाल होने पर नगर वासियों ने अनुज सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कांग्रेस नेता शाहिद हसन उर्फ टीपू और महताब खान द्वारा अनुज सिंह,प्रशांत पांडे विक्की,पवन कुमार शुक्ला,धीरज मोदनवाल सहित दर्जनों लोगों ने श्री सिंह की तारीफ करते हुए अनुज सिंह के इस कार्य की सराहना की गई।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know