नौपेड़वा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के विचारों को युवा अपनाएं- बृजेश सिंह प्रिंशु
एमएलसी बृजेश ने एसएलडब्लूएम के तहत आरसीसी का किया शिलान्यास
जौनपुर,नौपेड़वा। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के विचारों को अपनाएं। देश आज 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के बाद पहली बार हर घरों गरीब-अमीर आमजनमानस के हाथों में देश की आन बान एवं शान तिरंगा झंडा पहुँचा जो राष्टीयता की भावना पैदा करता दिखा।
एमएलसी रविवार को बक्शा ब्लॉक पहुँच गांधी प्रतिमा को माल्यापर्ण पश्चात एसएलडब्लूएम योजनांतर्गत चयनित बेलापार एवं दरियावगंज गांव में आरआरसी शिलान्यास पश्चात सभागार में सम्बोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्याग्रह एवं सविनय अवज्ञा आंदोलन से देश को नई ऊर्जा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार यादव व संचालन केशरी प्रसाद ने किया। इस दौरान प्रभारी बीडीओ के अलावा सुनील यादव, महेश तिवारी, जितेन्द्र सिंह, बेचू सिंह, अमित पाठक सहित तमाम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know