खुटहन। मेढ़ा, चंदापुर तथा कुंही गॉव अब होगा जगमग
नाटे सिंह ने हाई मास्क सोलर लाइट के लिए किया भूमि पूजन
खुटहन,जौनपुर। दीपों के पर्व दीपावली से पहले विकास खण्ड बदलापुर के अंतर्गत आने वाली बाजार मेढ़ा, चंदापुर तथा कुंही गॉव को हाई मास्क सोलर लाइट से जगमगाने की कवायद शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रताप उर्फ नाटे सिंह ने शुक्रवार को तीनों चिन्हित स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नाटे सिंह ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूँ। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला धनञ्जय सिंह रेड्डी के सार्थक प्रयास का परिणाम है कि पूरी पारदर्शिता के साथ जिला पंचायत का कार्य हो रहा है। कमीशनखोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में वह सफल रही हैं। जिसकी वजह से जनपद में हर कार्य गुणवत्तापरक हो रहा है। जिला पंचायत के जरिये यूनियन बैंक के पास मेढ़ा बाजार, चंदापुर बाजार तथा कुंही गॉव में लग रही है हाई मास्क सोलर लाइट सस्ती के साथ साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण वाली है। बाजारवासियों व ग्रामीणवासियों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मेढ़ा ग्राम प्रधान हुकुम यादव, बघाड़ी प्रधान अजय सिंह, डडारी प्रधान दिनेश मिश्रा, सत्यदेव सिंह, रमेश सिंह, छोटे मिश्रा, शुभ्रमनि शर्मा, छोटे लाल जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, नन्हकू निषाद, मोथा निषाद अध्यक्ष किसान यूनियन, मुख्तार, सरताज आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know