जौनपुर। डेंगू से मौत बढ़ा रही दहशत, घर घर हो फागिंग
जौनपुर। यहां खाद्य एवम रसद विभाग में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर की मंगलवार की मौत हो चुकी है। केराकत के कानून गो, रजिस्ट्री विभाग में तैनात महिला की डेगू से हुई मौत से कर्मचारियों मेें इस जानलेवा रोग के प्रसार से दहशत फैलती जा रही है। हालात बेकाबू हो गए हैं लेकिन नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग महज खानापूर्ति तक सीमिति है।
न तो दवाओं का छिड़काव का हो रहा है नहीं घरों में फागिग हो रही है यदा कदा एक जीप सड़क पर फागिग की लकीर छोड़ती हुए सरपट निकलती देखी जाती है उसके धुएं सड़क पर से नालियों तक ही नहीं पहुंच पाते लोगों ने यह भी आशंका जाहिर किया है कि मच्छर मार दवा है अथवा महज धुंआ की लकीर छोड़कर नागरिकरिको को बेवकूफ बनाया जा रहा है। जानकार लोगों का कहना है फागिग की मशीन छोटी है अथवा दवा में कारस्तानी है नही तो धुओं की तीब्रता से दस बीस मच्छर मरते दिखाई देते और धुंआ भी घना और असरकारक होता। ड़ेंगू पर नियंत्रण के लिए घर घर और भीतर मशीन से दवा का छिड़काव होना चाहिए। बताते हैं कि इलहाबाद निवासी आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक की तैनाती मछलीशहर मे आपूर्ति निरीक्षक के पद थी। वे जौनपुर मे पिछले वर्षाे से कार्यरत रहे दो दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई और जांच कराये तो डेगू टाइफाइड था। चिकित्सालय मे भर्ती होकर उपचार करा रहे थे कि उनका निधन हो गया। ज्ञात हो कि केराकत तहसील में तैनात कानूनगो चंद्रप्रकाश सिंह (55) डेंगू से मंगलवार मौत हो गई। उनका इलाज वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। 20 दिन पहले डेंगू की पुष्टि होने पर उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक सप्ताह पहले लखनऊ के मेंदांता हास्पिटल रेफर कर दिया था। मंगलवार को इलाज के दौरान चंद्र प्रकाश सिंह के मौत हो हो गई। सूचना मिलते राजस्व कर्मी व परिजनों में मातम छा गया। सांत्वना देने के लिए घर पर राजस्वकर्मी व अधिवक्ताओ का तांता लग गया। चंद्र प्रकाश सिंह के बेटे रवि प्रकाश ने बताया कि डेंगू का इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। चंद्र प्रकाश सिंह मूल रूप से मड़ियाहूं तहसील के अटरिया गांव के निवासी थे। बदलापुर में डेंगू संक्रमितों की तलाश के लिए सीएचसी पर दो दिन में 126 लोगों की जांच की गई। जिसमें 3 लोग पाजिटिव मिले। अधीक्षक डा. संजय दुबे ने बताया कि पाजिटिव पाए जाने वालों में ग्राम पंचायत सरोखनपुर के हिमांशु, ग्राम हकारपुर की तारा देवी पत्नी अमरजीत तथा ग्रामपंचायत औंका की अंजली पत्नी सर्वेश शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know