जलालपुर अंबेडकर नगर - मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर में भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर सन 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। विद्यालय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर एसएसआई थाना जलालपुर श्री सैफुल्लाह अहमद ने एमबीबीएस, बीडीएस सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट प्रवेश परीक्षा में जलालपुर के छात्र छात्राओं के सफलता प्राप्त करने पर उन्हें डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया।जलालपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत जरूरी है।जिन विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास की है उनसे दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।नीट परीक्षा में सम्मानित होने वाले मेधावियों में फिरोज अब्बास पुत्र शबीहुल हसन,हुसैन रजा पुत्र इफ्तेखार हुसैन,खुशबू यादव पुत्री चन्द्रभान यादव, शाद अहमद पुत्र सैफुल्लाह अहमद, अहमद फराज अंसारी पुत्र तौफीक अहमद फाखरी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन मास्टर जफर अहमद एवं अध्यक्षता मौलाना अतीक अहमद नदवी साहब ने किया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नीट मेधावियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने अपने निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल की है सभी बच्चों को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए और याद रखना चाहिए कि कदम चूम लेती है खुद आकर मंजिल,मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत ना हारे। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने कहा कि बच्चों को नीट मेधावियों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण कर पठन-पाठन करना चाहिए। विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने बताया कि निरंतर अभ्यास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है।आज इन बच्चों ने अपने अथक परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्त करके यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह भी पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई करें। कार्यक्रम में विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद, आमिना खातून, चिंता सोनी, हसन जहरा,प्रज्ञा उपाध्याय, संगीता राजभर, तज्यीन आयशा, शेर अब्बास,गौरव कुमार, आसिफ नवाज,सानिया सिराज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मदी खातून, आबिदा खातून, मरगूब अहमद, गोविन्द कन्नौजिया अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में नीट मेधावियों को किया गया सम्मानित
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know