इस बार दीपावली पर्व पर प्रदेश सरकार ने राशन कार्डधारकों को राशन के साथ ही चीनी वितरित करने का निर्णय लिया है। हालांकि चीनी का वितरण केवल अंत्योदय कार्डधारकों को ही किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को केवल राशन का वितरण किया जाएगा।
जिले में वर्तमान में कुल 456825 कार्डधारक हैं। इसमें 69665 अंत्योदय और 386360 पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं।
इस पर्व की खुशियों के लिए अंत्योदय कार्डधारकों को जुलाई, अगस्त व सितंबर माह की चीनी एक साथ वितरित की जाएगी। अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 54 रुपये में तीन किलो चीनी उनके कोटे की दुकान से उपलब्ध होगी। हालांकि यह वितरण 20 से 31 अक्टूबर के मध्य किया जाना है, लेकिन विभाग का प्रयास है कि इसको दीपावली पर्व के पूर्व या पर्व तक ही वितरित करा दिया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र का कहना है कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले राशन वितरण की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know