उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के पचासों गांव  बाढ़ की जद में है ।राप्ती नदी के बाढ़ का ताण्डव जारी है लगातार चौथे दिन भी पानी का बढ़ना जारी है। बाढ से गालिबपुर,विशम्भरपुर, ढोवाडाबर, मंनयरिया एहतमाली, चन्दापुर,लखमा,भिटौढी, बायभीट समेत तमाम गांवों में बाढ का पानी घुस गया है। बाढ में गांवों में आवागमन रखने के लिए प्रशासन ने नाव लगा रखी है। बाढ का पानी निरन्तर बढ़ने से ग्रामीणों के घरों में पानी आ जाने से ग्रामीण अपने छतों पर शरण ले रखा है। प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राजकीय इंटर कालेज दारी चौरा में भोजन बनवाकर उसको बाढ पीड़ितों को वितरित कर रहा है। चना, लैय्या गुड को लेकर कर्मचारी गांव में वितरित कर रहे हैं। 
बाढ़ का पानी निरन्तर बढ़ने से ग्रामीण चिन्तित है और‌ किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने