बलरामपुर//मंडलायुक्त एवं डीआईजी नें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा, 80 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने तथा पका हुआ भोजन एवं शुद्ध पेयजल, मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
दिनांक-10 अक्टूबर 2022
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल एवं डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मा० विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा तहसील बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए तहसील बलरामपुर को 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 
सभी सेक्टर में जिला स्तरीय अधिकारी सेक्टर प्रभारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को सहायक सेक्टर प्रभारी बनाया गया है,इसके अतिरिक्त सभी सेक्टरों में थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।  सेक्टर कैंप से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। सेक्टर कैंप में पका हुआ भोजन बनवाया जा रहा है, जहां से प्रभावित ग्रामों में मेडिकल किट, चना, गुड़,लईया का पैकेट, पका हुआ भोजन एवं शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है।

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एवं डीआईजी द्वारा सेक्टर घुघुलपुर एवं सेक्टर मेवा लाल चौकी पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया। 
सेक्टर घुघुलपुर
 से ग्राम गंगापुर बाकी, रछौडा, टेगनहिया मानकोट, जोगिया कला, हंसुवाडोल, राघवापुर, गंगा वर्क्स भागर, चौकाखुर्द, सेमरहना,कलंदरपुर, पयागपुर,ढोड़री में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। सेक्टर मेवा लाल चौकी से ग्राम मदारा, डकरी, दुल्हापुर बल्लीपुर, धुसाह, बलरामपुर देहात, बेलवा सुल्तानपुर, बिशुनीपुर, लाल नगर, पंडरी,भगवानपुर, बलुवाबलुई, सद्दौपुर में राहत एवं बचाव कार्य कराया जा रहा है।
मंडलायुक्त द्वारा सभी प्रभावित ग्रामों को कवर करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने एवं पका हुआ भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में 01 एनडीआरएफ की टीम,04 एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक सेक्टर पर 05 हजार फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को गुड़, चना,लईया के पैकेट एवं पका हुआ भोजन एवं शुद्ध पेयजल एवं मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।

जनपद में राप्ती नदी का जलस्तर दोपहर 2:00 बजे 106.07 पर हैं। नदी का जलस्तर स्थिर है। नदी का जलस्तर का ट्रेंड गिरावट की ओर है। नदी का जलस्तर अगलें 24 घंटे में कम होगा।

हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने