उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला तहसील क्षेत्र के बजाज पावर हाउस (बिजली घर) इटई मैदा में 9 अक्टूबर को बाढ़ का पानी घुसने से उतरौला नगर सहित तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की आपूर्ति पिछले आठ दिनों से पूर्णतः बाधित है। बिजली न होने से लाखों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों के टंकियों में पानी खत्म हो चुका है। टीवी, फ्रिज, पखां, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, मिक्सर समेत सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बेकार पड़े हैं। कई दिनों से लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। मोबाइल चार्ज न होने के कारण लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया है।
बाढ़ ने क्षेत्र के सैकड़ों गांवों समेत उतरौला कस्बे के कई मोहल्लों में तबाही मचा दी है। गांव समेत उतरौला कस्बे के लोगों की सांसत बढ़ गई है। बिजली के लोगों में त्राहि मची है। अवर अभियंता कृष्णा लाल कनौजिया ने बताया कि बिजली घर इटई मैदा में पम्पिग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। यार्ड में लगभग छः इंच पानी बचा है। पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। पानी खत्म होने के बाद बिजली घर की टीम कार्य संभालते हुए ब्लोवर, हीटर व अन्य उपकरणों से पानी से भीगे बिजली यंत्रों को सुखाने का काम करेगी। यह कार्य पूरा होने के बाद मध्यांचल विद्युत वितरण विभाग की टीम द्वारा यंत्रों की टेस्टिंग का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात ही विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी।इस सब कार्यों में दो से तीन दिन और लग सकता है। मुख्य अभियंता मनोज कुमार ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि विधुत आपूर्ति बहाल कराने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know