महाकाव्य- महाग्रंथ के रचयिता आज कवि भगवान महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती पर नगर के समाजसेवी  नरेंद्र सिकरवार ने  बाल्मीक  मोहल्ले में स्थित माँ चामुंडा के मंदिर पर पहुचकर कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मोहल्ले के बुजुर्ग बेताल बाल्मीकि और इंद्रासन वाल्मिक द्वारा सर्वप्रथम भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तिलक चंदन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात समाजसेवी नरेंद्र सिकरवार  द्वारा भगवान वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक चंदन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  हमारे आराध्य देव आदिकवि महाकाव्य महा ग्रंथ रामायण के रचयिता भगवान बाल्मीक के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज में एक सामाजिक समरसता  का संदेश देना चाहिए इतना ही नहीं जो आत्मबल -आत्मसम्मान भगवान वाल्मीकि जी ने हमें दिखाया है । उसकी रक्षा के लिए हमें हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए साथ ही नरेंद्र सिकरवार ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि बाल्मीकि  समाज देश का वो समाज जो देश में उत्पन्न सभी बुराइयों को दूर करने का कार्य करता है। जब शहीदे आजम भगत सिंह जी  जेल में बंद थे तो बाल्मीक जाती से ही बोघे वाल्मिकी भगत सिंह जी की बेरंक  की साफ-सफाई किया करते थे ।भगत सिंह बोधे  बाल्मीक को  मां कह कर बुलाते थे। तो साथ के कैदी क्रांतिकारी कैदी पुझते  थे कि आप बोधे बाल्मीक को   मां कहकर क्यों बुलाते हो भगत सिंह जी ने कहा था। कि या तो बचपन में मेरी जिस तरीके से हिफाजत मेरी मां ने की थी उसी तरीके से आज मैं जब जेल में बंद हूं तो बोधे मेरी हिफाजत करते हैं। तो मेरी मा ही हुए ऐसी जाती है बाल्मीक जाती। जिसमें महर्षि बाल्मिक भगवान से लेकर  बोधे बाल्मीक  ओर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगू बाल्मीकि जी का जन्म हुआ अतः हमें इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने हक अधिकार और आत्मबल आत्मसम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होना पड़ेगा और संघर्ष करना पड़ेगा तभी हम अपने महापुरुषों के सच्चे अनुयाई कहलाएंगे  ।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र सिकरवार द्वारा बुजुर्ग इंद्रासन बाल्मिक, बेताल बाल्मिक, मुन्ना बाल्मिक , हरिलाल बाल्मिक, सहित युवा साथियों को तिलक चंदन कर माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में युवा साथियों में राजेश बाल्मिक, देवेंद्र बाल्मीक संजय बाल्मिक, रवि बाल्मिक, कमलेश बाल्मिक, रूपा बाल्मिक, सतीश बाल्मिक, जीतू बाल्मिक, उदय बाल्मिक सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने