अयोध्या।
छठें दीपोत्सव पर आकर्षक का केंद्र होगा अयोध्या,प्रवेश प्रवेश द्वार को सजाने का काम तेजी से जारी,प्रवेश द्वार को राम के अनेकों नाम से बनाया गया,राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान,भरत,शत्रुघ्न द्वार भी बनें।
अयोध्या।
राम की पैड़ी पर वालंटियर्स का पहुंचना शुरू, आवासीय परिसर के स्वयंसेवक दीए बिछाने का शुरू करेंगे कार्य। स्वयंसेवकों को घाट पर ले जाने के लिए दर्जनों की संख्या में बसों का किया गया इतंजाम
अयोध्या।
सरयू आरती स्थल पर दीपोत्सव की तैयारियों का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा।तथा तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अयोध्या
देश सेवा में शहीद हुए जवानों को स्मरण करते हुए 63 बटालियन सीआरपीएफ नवीन मंडी, अयोध्या प्रांगण में श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया । श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन ने बताया कि स्थापना के दिन से ही सीआरपीएफ का इतिहास वीरता भरे कारनामों और शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। सीआरपीएफ इन्हीं वीरतापूर्ण कार्यों के कारण ही दिन-ब-दिन मजबूत होता गया। दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को घटना को याद दिलाते हुए कमांडेंट 63 बटालियन ने अवगत कराया कि इसी दिन लद्दाख में स्थित हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में भारी संख्या में चीनी सैनिकों ने सीआरपीएफ पर घात लगाकर हमला किया था ।इस हमले को उस क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की एक छोटी सी ने अनुकरणीय शौर्य का परिचय देते हुए विफल कर दिया था । इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन्हीं की शहादत को याद करते हुए पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान श्री सरकार राजा रमन ,कमान अधिकारी श्री अशोक कुमार शील, उप कमांडेंट श्री अजय कुमार, उप कमांडेंट, श्री नीरज कुमार, सहायक कमांडेंट, श्री पंकज राय, सहायक कमांडेंट ,श्री विनय कुमार सिंह सहायक कमांडेंट, श्री रामनिवास चौहान ,सहायक कमांडेंट सुश्री सुदेशना डेबबर्मा चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know