संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर आयोजित डाइट नाथद्वारा के 50 छात्राध्यापकों के सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद आयोजित समारोह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश राय सापेला उपखंड अधिकारी राजसमंद थे, अध्यक्षता डॉ. महेंद्र कर्णावट सचिव गांधी सेवा सदन ने की। विशिष्ट अतिथि शीला पोखरना जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) , हेमेंद्र सिंह चौहान "मारवाड़" व रामेश्वर लाल गर्ग थे।
मुख्य अतिथि डॉ. सापेला ने अपने उदबोधन में शिविरार्थियों को दृढ निश्चय, पक्का इरादा एवं दूरदृष्टि रखने हेतु आह्वान किया एवं जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखकर आगे बढने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में अणुव्रत सेवी डॉ. महेंद्र कर्नावट ने कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाता है।
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में नियम,प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सैल्यूट, चिन्ह, आदर्श वाक्य, कंपास, दिशा ज्ञान, खोज चिन्ह, केम्प क्राफ्ट, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बंधन, पायनियरिंग, नक्शा पढना , झंडों की जानकारी आदि का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को चित्तेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण कराया गया। शिविर का जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) राकेश टाक ने विजिट किया।
शर्मा ने बताया कि शिविर का संचालन नित्यानंद गौतम सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) ने किया। शिविर में राधेश्याम राणा, रामसिंह चौहान, रोशनलाल रेगर,मक्खन लाल कुमावत, सुरेंद्र कुमार चरनाल, नारायण लाल सुथार, श्रीमती कलावती शर्मा, विमला आमेटा, निर्मला राणा आदि ने सेवाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know