_स्काउट गाइड ने नगर भ्रमण, हाइक का लिया आनंद_ 

सरूपगंज:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस प्रातः काल व्यायाम, बीपी सिक्स,व टोली निरीक्षण के बाद  मोहनलाल परमार  के अतिथि में ध्वजारोहण कर उद्बोधन दिया गया


स्काउट गाइड का नगर भ्रमण में ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

 शिविर संचालक रमेश लाल दहिया, सचिव प्रताप राम प्रजापत, तोलाराम फासरिया , संयुक्त सचिव शांति देवी, के निर्देशन में बस स्टैंड रोड से होकर कुम्हार गली,होली चौक,आकरिया से होते हुए पुनः शिविर स्थल पर पहुंची इस दौरान स्काउट गाइड द्वारा वृक्षारोपण ,प्रदूषण ,भ्रष्टाचार ,नशे की रोकथाम संबंधी निनाद बोले गए वे ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा, गुलाल से स्वागत किया गया व  चॉकलेट, बिस्कुट बांटे गए




प्राथमिक उपचार व द्वितीय सोपान की गांठो का दिया प्रशिक्षण
 शिविर संचालक रमेश लाल दहिया द्वारा प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई वही तारा राम कुम्हार द्वारा प्राथमिक उपचार की झोल पट्टी के बारे में जानकारी दी गई, प्रधान स्थानीय संघ धनदास वैष्णव द्वारा द्वितीय सोपान की गांठो का प्रशिक्षण दिया, संयुक्त सचिव शांति देवी, सुनीता चौधरी, अर्चना गुप्ता ने गाइड की पोशाक के बारे में बताया वही शिविरापति नारायणलाल पुरोहित ने शिविर का अवलोकन किया गया


खोज चिन्ह के माध्यम से हाइक

ट्रेनिंग काउंसलर डासुराम,चुनीलाल, महोनलाल परमार,के निर्देशन में  स्काउट गाइड द्वारा पैदल चलते हुए खोज चिन्ह के माध्यम से जाबेजी महादेव मंदिर पहुंचकर हाईक का आनंद लिया वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छोगालाल कुम्हार द्वारा जाबेजी के प्राचीन मंदिर के बारे में उद्बोधन दिया  स्काउट गाइड द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस दौरान स्काउटर तलसाराम, प्रताप राम मीणा, रणजीत जीनगर, अरविंद त्यागी,लोकेश चारण, गाइडर सीमा एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे।



विशाल केम्प फायर कल

शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने बताया विशाल कैम्प फायर साय 8 बजे होगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने