केराकत। पूर्व डीएम के नाम का बोर्ड तीन साल बाद भी नही बदला
केराकत,जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में स्थिति सामुदायिक केन्द्र पर पूर्व जिलाधिकारी के नाम से लगे बोर्ड को आज तक नहीं बदला गया, जो सामुदायिक केंद्र के प्रबंधन की गैरजिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है।
गौरतलब हो कि विगत तीन साल पहले जनपद के जिलाधिकारी रहे अरविंद मल्लप्पा बंगारी के नाम से सामुदायिक केन्द्र बीरीबारी में बोर्ड लगाया गया था। उनके कार्यकाल के बाद दिनेश कुमार सिंह जनपद के जिलाधिकारी रहे। वर्तमान में मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी हैं तीन सालो का लंबा अंतराल बीत जाने के बाद भी उनके नाम से लगे बोर्ड को आज तक नहीं बदला गया। जो सादुदायिक केंद्र प्रबंधक समेत मौजूद चिकिस्तको के गैरजिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है। क्षेत्र के युवा समाजसेवी अजीत सिंह ने बताया कि बोर्ड को हटाने को लेकर सामुदायिक केन्द्र के प्रबंधक से कई बार कहा गया है और वह आज कल में बदलने की बात कहते है मगर आज तक नहीं बदल सके उन्होंने कहा कि अगर दीपावली तक बोर्ड को नही हटवाया गया तो दीपावली बाद खुद जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिल सामुदायिक केंद्र में लगे बोर्ड को हटवाने के लिए पत्रक दिया जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल में पहला और उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान रखने वाले सामुदायिक केन्द्र में इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है और सामुदायिक स्टॉप को भनक तक नहीं है जबकि सामुदायिक परिसर के मेन गेट पर ही पूर्व जिलाधिकारी के नाम का बोर्ड लगा है और किसी की नजर उस बोर्ड पर नही पड़ रही है यह एक विचारकरणीय योग्य बात है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक केन्द्र के चिकिस्त्को को सम्मानित किया गया था। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की बड़े से बड़े अधिकारियो जा जमावड़ा लगा हुआ था। पर आलम यह है किसी भी जिम्मेदार का ध्यान मेन गेट पर लगे बोर्ड पर नहीं गया। बहरहाल कब और कैसे पुर्व डीएम के नाम का बोर्ड हटाकर वर्तमान जिलाधिकारी के नाम का बोर्ड लगाया जाएगा ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know