उतरौला(बलरामपुर)पूर्व प्रधान व समाजसेवी जलाल अहमद ने बाढ़ की विभीषिका से घिरे बाढ़ पीड़ितों एंव भूख से तड़प रहे जानवरों की मदद करने की लोगों से अपील की।
 उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर मे जिस तरह बाढ़ लोगों पर क़हर बनकर टूटा है, लोगों के दिलों मे खौफ और चेहरों पर घबराहट तारी है शायद पहली बार इतना भयानक संकट जन मानस पर उमड़ पड़ा है, दैवीय आपदा के चपेट मे आये हुए आवाम के जान और माल का नुकसान हो रहा है वह लफ़्ज़ों मे बयान नहीं किया जा सकता है, लोग भूख से तड़प रहे हैँ और अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ बिलक़ रहे हैँ,  अपनी अपनी छतों पर वक़्त गुज़ार कर पानी कम होने का इंतजार कर रहे‌हैं।  यहाँ तक कि कई ऐसे लोग पेड़ों पर बैठ कर अपनी जान की सुरक्षा किये हुए हैँ, जानवरों के लिए चारा नहीं है, लोगों के लिए खाना नहीं है
 आज तमाम पीड़ित परिवार हमारे और आप के तरफ आस और उम्मीद लगा कर बैठे हैँ कि कोई तो रहनुमा बनकर आएगा जो हमारी मदद के लिए!
 ऐसे मे सभी समाज सेवी एंव जिसको अल्लाह‌ ने‌ अपने करम से नवाजा है‌।उनसे गुज़ारिश है कि अपने इमदाद भरे हाथों को आगे बढ़ाये और दिल खोलकर पीड़ितों की मदद करें,
 खासतौर से प्रशासन से भी उम्मीद करता हूं कि अपने सारे यंत्र पीड़ितों की मदद में लगा कर उनको हर संभव मदद करने का प्रयास करें ताकि लोगों की जान और माल की सुरक्षा की जा सके!
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने