चंदौली में छठ पूजा के दौरान मां की आंखों के सामने ही नौ साल का मासूम डूब गया। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े चार घंटे बाद शव बरामद कर लिया है। उसकी लाश बरामद होते ही कोहराम मच गया। परिवार के साथ ही घाट पर मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी मां की हालत देख रो पड़ीं। सूचना पर बालक परिजनों के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के के लिए गंगा घाट गया हुआ था।
मढ़िया गांव निवासी आटो ड्राइवर विजय चौहान के दो बेटों और एक बेटी में आर्यन चौहान उर्फ बादल (9 वर्ष) सबसे छोटा था। आर्यन चौहान अपनी मां पूनम के साथ छठ पूजा में शामिल होने गंगा नदी के शक्ति घाट पर आया था। उसकी दादी गंगोत्री देवी छट पूजा का व्रत थीं।मां पूनम भी छठ की पूजा में व्यस्त थी। इसी दौरान बादल अपने चचेरे भाइयों सुंदरम चौहान व प्रिंस चौहान के साथ गंगा नदी में नहाने लगा। नहाने के दौरान तीनों बच्चे गंगा नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबनें लगे। बच्चों की चीख सुनकर चाचा धर्मेंद्र चौहान और राजेश चौहान गंगा नदी में कूदे और दो बच्चों को बचा लिया।
आर्यन गंगा के तेज बहाव में डूब गया। उसके डूबते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से करीब साढ़े चार घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया। किसी उम्मीद में परिजन बालक को लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां भी मृत घोषित कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know