हिन्दी संवाद न्यूज :-: उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड
औरैया // कब्रिस्तान से रकबे में दर्ज जमीन का बैनामा किए जाने के बाद उस पर कब्जा करने पहुंचे लोगों को देख कर तनाव की स्थिति बन गई जानकारी पर क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया अधिकारियों ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कह देर शाम लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया दिया चमनगंज तिराहा स्थित दिबियापुर रोड पर रकबा नंबर 906 में कब्रिस्तान है इसी जमीन का कुछ हिस्सा पूर्व में कब्रिस्तान की देखभाल करने वालों के वारिस चुन्ने शाह, साबिर अली, नाजिम अली, शमशाद अली व उनके परिवार के नाम दर्ज है ये सभी अब बाहर रहने लगे हैं सरकारी अभिलेखों में जमीन इनके नाम दर्ज होने पर 16 सितंबर 2022 को उन्होंने कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी एक व्यक्ति को इस भूमि का एग्रीमेंट बैनामा कर दिया आरोप है कि कब्रिस्तान की जमीन के कुछ हिस्से को पहले भी बेचा जा चुका है इसको लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है इधर गुरुवार को एक मठ के महंत के साथ अकबरपुर के लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए कब्रिस्तान की जमीन होने की जानकारी मिलते ही लोग एकत्र हो गए तनाव बढ़ने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह ने बताया कि न्यायालय में मामला विचाराधीन है निर्णय आने से पहले कोई कब्जा नहीं हो सकता तथा स्थिति बनाए रखें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know