उत्तर प्रदेश:
 जनपद-महाराजगंज के अंतर्गत आज आनंद नगर कस्बे में बड़े ही धूम धाम से, व अदब वो एहतराम  के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी,
 आज आनंदनगर कस्बे में 12रबी उल अव्वल का निकाला गया जुलुस,अलग-अलग तरह के लोगों ने जुलूसए मोहम्मदी में हिस्सा लिया और अन्य जगहों के लोग भी शामिल रहे जैसे रतनपुर खुर्द, बैंक रोड, तिलकहना, पूरे आनंद नगर कस्बे के लोग बड़े ही अदब और एहतराम के साथ के साथ निकाला गया जुलूस आनंदनगर कस्बे के अलग-अलग जगहों के सम्मानित व्यक्तिगत लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने आए हुए जुलूस में सभी लोगों का तहे दिल से आभार शुक्रिया अभिनंदन स्वागत खैर मकदमक दम किया यह जुलूस मुस्लिम समुदाय के पहले और आखिरी पैग़म्बर होज़ूर नबीये करीम सल्लललाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश पर मनाया जाता है 11 रबी उल अव्वल के दिन सुबह सादिक को हमारे नबी की तशरीफ़ आउरी हुई और इस दुनिया में तशरीफ़ लाये, आप को बताते चलें कि जब बच्चियों को लोग ज़िंदा जाला देते थे और बच्चियों की और औरतों की कोई क़दर नहीं करता था तो रब नें इनको सभी लोगों के लिए रहमत बनाकर इस दुनिया में भेजा ताकि औरतों के ऊपर हो रहे ज़ुल्मों सितम को रोक सकें और लोग सबकी क़दर करें, यह उस नबी के सदके में लोगों को इज़्ज़त व वक़ार मिली हमारे नबी को रब नें रहमतुल लिल आलमीन बनाकर भेजा
इस प्रोग्राम में काफ़ी लोगों की भीड़ लगी हुई थी
जनाब हाफ़िज़ ओ कारी मोहम्मद शफी साहब का कहना है कि हम लोग बहुत दिनों से यानि सालों से यह प्रोग्राम मना रहें हैँ और इंशाल्लाह जब तक जिंदगी रहेगी सुबह कयामत तक हम अपने नबी के जन्मदिन यानी यौमें वेलादत मनाते रहेंगे
सरकार की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा,
सभी धर्म के लोगों नें भाई चारगी दिखाते हुवे इस जुलुस में शामिल रहे, एकता का पहचान भी लोगों नें दिया,
 हाफिज ओ कारी मोहम्मद शफी साहब, एडवोकेट, शमशाद अहमद, मंडी समिति के अध्यक्ष हजरत अली, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, आकाश गुप्ता,  सम्मिलित रहे,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने