प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पयागपुर विधायक वा सांसद प्रतिनिध ने किया शिलान्यास




बहराइच /पयागपुर। को धनुही चौराहे पर विधायक सुभाष त्रिपाठी वा सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को सौगात दी।विशेश्वरगंज इकौना को जोड़ने वाली धनुही से खरगौरा जनूब तक की सड़क लोडिंग वा अधिक यातायात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।इस सड़क से होकर लोग बहराइच श्रावस्ती गोंडा व बलरामपुर तक की यात्रा करते हैं।सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 7 किमी की यात्रा लोगों के लिए बेहद कष्टदायक रहती है।श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त सड़क बनने से सरकाही,पकड़ी,अमकोलवा,खरगौरा,जनूब,मझवा बनकट,भवानीपुर,जोकहा, बूढ़नी भलुहिया समेत संतनगर चौराहा के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।उन्होंने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रही है जिससे लगभग बीस हजार लोग लाभान्वित होंगे। सभा को सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ,विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी एवं हुजूरपुर ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल,रामगोपाल शुक्ल, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, धनलाल पाण्डे,दिहलदास मिश्र,मनोज शुक्ल,प्रमोद शुक्ल,जय प्रकाश शुक्ल,अखिलेश पाण्डे,भानू मिश्र,आनंद शुक्ल,विकास पाण्डे,ओमदत्त मिश्र, रामसमुझ चौधरी,मन्नू सिंह,कपीश सिंह,पृथ्वीराज यादव,राम फेरन पाण्डेय,जय प्रकाश शुक्ल,शीतला मिश्र, साहब दयाल‌पासवान,अजीत शुक्ल,रवि मिश्र,सन्तोष तिवारी,मुकेश सिंह,शनी सिंह,सत्यम सिंह,प्रदीप यादव,सदस्य जिला पंचायत चेतराम,प्रधान रईश,बडेलाल गोस्वामी,विपिन सिंह,राम उजागर गोस्वामी,मनोज सिंह,अरबिन्द पाण्डेय,प्रदीप त्रिपाठी,पवन शुक्ल,प्रधान शिव स्वरुप तिवारी,अगनू कश्यप,प्रधान जमुना प्रसाद राव,सतीश गौतम,सोमनाथ राजभर समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने