संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीयसंघ सरूपगंज के तत्वावधान में द्वितीय तृतीय सोपान
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रा.उ.मा.वि. वासा खेल मैदान में किया , इस शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रभुराम सरपंच ग्राम पंचायत वासा, अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्री जगमाला राम देवासी, श्री रामलाल माली श्री समरथमल लौहार, श्री हितेश कुमार व्यास, श्री रमेश कुमार घांची, श्री कन्हैया लाल घाची, श्री धन दास वैष्णव, श्री तारा राम कुम्हार, श्री छोगा लाल कुम्हार का आतिथ्य रहा स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम ने बताया कि इस शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर प्रार्थना, ध्वज गीत के साथ किया गया। शिविरापति श्री नारायण लाल पुरोहित प्रधानाचार्य रा .उ.मा. वि.वासा ने शिविर संबंधी जानकारी देकर भामाशाहो का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
शिविर संचालक श्री रमेशलाल दहिया ने बताया कि इस शिविर में 18 टूप के 154 स्काउट
गाइड ने भाग लिया,
स्काउट-गाइड पांच दिन तक पाठ्यक्रम को सीखेंगे
स्थानीय संघ प्रधान श्री धनदास वैष्णव द्वारा शिविर के उद्देश्यों सम्बन्धी जानकारी प्रदान की।
इस शिविर में ट्रेनिंग काउन्सलर डासुराम, तोलाराम चुन्नीलाल, हीमा राम कलवी, संयुक्त सचिव श्रीमती शांति देवी , स्काउटर रणजीत जीनगर शा. शिक्षक श्री मनोज शर्मा, स्काउटर-गाइडर दल प्रभारी तथा विद्यालय स्टाफ व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know