उत्तर प्रदेश:-
जनपद:-महराजगंज
बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा शिकारगढ़ टोला बसहवा में गिरा मकान ज़िम्मेदार लोग मौन, कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई, दर बदर भटक रहें हैँ मोहम्मद इलियास, आखिर ऐसा क्यों किया जारहा है!कानूनी कार्यवाही करने के लिए क्यों लोग मुकर रहें हैँ,आखिर कब होगा कानूनी कार्यवाही,अगर नहीं किया गया कोई सुनवाई तो आगे शिकायत करने पर होंगे विवश, मजबूर होकर पल्ली के निचे कर रहें हैँ अपनी गुज़र व बसर, लड़कों से कोई वास्ता ही नहीं है, मोहम्मद इलियास की पत्नी बहुत सालों पहले ही इस दुनिया से जा चुकी हैँ इनका देख रेख इनका बड़ा बेटा मोहम्मद अहमद कर रहे थे, भारी ज़िम्मेदारी होने की वजह से उन्होंने नें भी अब किनारा कस लिया था, इतने मंहगाई के ज़माने में अपने बच्चों एवं बच्चियों की ज़िन्दगी गुज़र बसर करना मुश्किल है तो फिर इतना बोझ कैसे झेलेंगे हम, मोहम्मद अहमद जी का कहना है कि जब चुनाव आता है तो लोग मेंढक की तरह से निकलते हैँ और रोज हाल चाल पूछतें हैँ, मगर भारी बारिश में जब हमारे पिता जी का मकान जिसमें वो ज़माने से रह रहे थे, वो गिर गया और आज पल्ली के साये में ज़िन्दगी गुज़ार रहें हैँ,मगर कोई हाल चाल पूँछने तक नहीं आया है, मोहम्मद इलियास का इतनी बात सुनकर गांव वालों के ऑंखें नम होगई और लोगों नें कहा अगर कोई नहीं आया तो हम लोग आगे शिकायत करेंगे,
फ़ोन के माध्यम से लेखपाल से बात भी हुई थी उन्होंने आश्वाशन दिया था कि हम रिपोर्ट लगा देंगे मगर आज तक कोई जाँच न कोई रिपोर्ट लगाने का लेखपाल को मौक़ा मिला,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने