मुख्यमंत्री का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के
द्वितीय चरण में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से संवाद
आपसी सहमति से किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा देने का आश्वासन
प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि जेवर के किसान खुशहाल रहें: मुख्यमंत्री
विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं वहीं बसाया
जाए, वहां स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, खेल का मैदान,
ओपन जिम, मार्केट की व्यवस्था भी की जाए
अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे
अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए
जेवर के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए
वहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए
जेवर और उसके आसपास के क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल
डिवाइस पार्क, हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो जैसी परियोजनाएं आ रही,
आने वाले समय में वह क्षेत्र सबसे विकसित क्षेत्र होगा
लखनऊ: 12 अक्टूबर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वितीय चरण में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर के किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने एक बार फिर आपसी सहमति से किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि जेवर के किसान खुशहाल रहें। यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं वहीं बसाया जाए। साथ ही वहां स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, खेल का मैदान, ओपन जिम, मार्केट की व्यवस्था भी की जाए। इससे वहां के लोग अपने सपनों को साकार कर सकेंगे और विकास परियोजनाओं में बढ़चढ़कर सहयोग करेंगे। साथ ही अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जेवर के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए वहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए। अगर वहां के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परियोजना के पहले चरण में राज्य सरकार को कुल 3300 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई थी। इसके लिए उन्होंने किसानों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय था। लोग उनसे पूछते थे कि आपने ये कैसे किया तो वे उन्हें बताते थे कि उन्होंने किसानों से स्वयं बात की। इससे प्रदेश के विकास से जुड़ा यह कार्य आसानी से हो गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जेवर और उसके आसपास के क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो जैसी परियोजनाएं आ रही हैं। आने वाले समय में वह क्षेत्र सबसे विकसित क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी धरती से प्रेम होता है। यह स्वाभाविक है, लेकिन जेवर के किसानों ने अपने व्यक्तिगत हित को किनारे रखते हुए प्रदेश के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं वो अभिनन्दनीय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है और हमेशा आपका सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना निर्धारित समय में पूरी होगी। जिस प्रकार इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से हुआ था, उसी प्रकार इसके उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित करेंगे।
इस अवसर पर किसानों ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट उनके क्षेत्र को नई पहचान देगा। जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से रोजगार बढ़ेगा। किसानों ने यह भी कहा कि जब से मुख्यमंत्री जी का शासन आया है, जेवर में कहीं अपराध की घटनाएं नहीं होती हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन श्री एस0पी0 गोयल, मण्डलायुक्त मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एल0वाई0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know