दीपावली पर अवकाश के चलते उद्योगों में उत्पादन बंद होने के साथ सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम हो जाने से सोमवार को शाम सात बजे तक प्रदूषण से मामूली राहत रही लेकिन आधी रात आने तक स्थिति फिर बिगड़ने लगी। आतिशबाजी पीक पर होने से धूल-धुएं और गैसों के कण डार्क रेड जोन के करीब पहुंच गए। प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 266 था लेकिन सोमवार को यह घटकर 174 पहुंच गया।

हालांकि केवल 02:30 घंटों के बाद ही किदवई नगर सेंटर पर 230, नेहरू नगर सेंटर पर एक्यूआई 205 और एनएसआई पर एक्यूआई 197 रहा। रात 12 बजे तीनों सेंटरों पर इसकी मात्रा 300 के नजदीक पहुंच गई जो रेड जोन में आती है। लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज सहित यूपी के अन्‍य कई शहरों में आतिशबाजी से हवा का प्रदूषण बढ़ा रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने