जिले की सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत में सर्वाधिक गंदगी वाले स्थल की कराई साफ सफाई तथा बनाई गई वॉल पेंटिंग
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 9838411360
अंबेडकरनगर। 'गाँधी जयन्ती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में एक अभिनव पहल की शुरूआत की गयी, जनपद के सभी विकास खंडों में एक ग्राम पंचायत में जिसमें से एक-एक ऐसे स्थल चिन्हित किये गये जहाँ पर सर्वाधिक गन्दगी थी, उस स्थल की साफ-सफाई कराकर स्वच्छ बनाया गया तथा वॉल पेन्टिंग कराया गया और ऐसी स्थायी व्यवस्था की गयी कि वहां भविष्य में वहाँ गन्दगी न हो, जिसमें विकास खण्ड जलालपुर से ग्राम पंचायत-नगपुर, विकास खण्ड भियांव में ग्राम पंचायत - रामगढ़ विकास खण्ड भीटी में, भीटी परिसर में, विकास खण्ड रामनगर में ग्राम पंचायत - आरिबपुर सारी, विकास खण्ड कटेहरी में ग्राम पंचायत-औरंगनगर, विकास खण्ड जहांगीरगंज में ग्राम पंचायत - तेंदुआई कला, विकास खण्ड बसखारी में ग्राम पंचायत - मुण्डेरा, विकास खण्ड टाण्डा में ग्राम पंचायत - चिन्तौरा एवं विकास खण्ड अकबरपुर में ग्राम पंचायत - बरियावन में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन द्वारा ग्राम पंचायत का साफ-सफाई अभियान के बाद निरीक्षण किया गया तथा वहाँ उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know