केराकत। क्षेत्र का प्रसिद्ध भरत मिलाप धूमधाम से सम्पन्न
भाई भाई के प्यार को दर्शाता है भरत मिलाप- माज़ अख्तर
भरत जैसे भाई की सोंच वर्तमान में रखना है जरूरी-गौरव शर्मा
केराकत,जौनपुर। केराकत का प्रसिद्ध भरत मिलाप मंगलवार की रात बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हो गया। काली जी मंदिर के पास बने रामलीला स्टेज पर राम लक्षमन भरत शत्रुघ्न सहित चारो भाइयों का मिलन देख सभी श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गईं। पुरा वातावरण जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
भरत मिलाप कार्यक्रम से पहले केराकत के रामलीला स्टेज पर भरत मिलाप समिति के पूर्व अध्यक्षों व समिति के पदाधिकारियों व गण मान्य लोगों को सम्मानित करने के लिये केराकत रामलीला मंच पर श्री भरत मिलाप समिति की तरफ से सम्मान समारोह का कार्यक्रम चेयरमैन विजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। जहाँ पर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सभी का हौसला बुलंद करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दोनों मुख्य अतिथियों एसडीएम माज़ अख़्तर और पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम व भरत मिलाप से सभी को सीख लेनी चाहिए। इसके अलावा नगर चेयरमैन विजय गुप्ता,रजनीकान्त कमलापुरी,अशोक जायसवाल, डा0 डी के,वीरेन्द्र श्रीवास्तव,शरद साहू,विनोद साहू ने भी भगवान श्रीराम व भरत के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर लाग, झांकियां व चौकियों को नरहन के रामलीला स्टेज से रवाना किया गया। जो नगर भ्रमण करते कोतवाली चौराहा होते हुये कालीजी मंदिर तिराहा से कन्यापाठशाला होते हुए केराकत रामलीला स्टेज के मैदान पहुँचा। जहाँ पर भगवान राम व भरत के मिलन को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गयी और जय श्रीराम का जयकारा होने लगा।
लाग,झांकी व चौकी के कलाकारों ने अपने खूबसूरत प्रदर्शन को दिखाकर दर्शकों का मन मोहते रहे। भरत मिलाप के भब्य कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में समिति के संयोजक उपदेश कुमार कमलापुरी,अध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री राजीव कुमार उर्फ अखिलेश साहू, दीपक सेठ उर्फ गुड्डू,दिनेश कुमार जायसवाल, योगेश सैनी ,मन्नू गुप्ता,रजनीकान्त कमलापुरी,कन्हैया सेठ,शिवप्रताप श्रीवास्तव, धनन्जय सेठ,व समिति के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे रहे।
इस मौके पर केराकत के शफीक हाशमी द्वारा बनाये गये लाग "श्रीराम धनुष यज्ञ"के प्रदर्शन पर प्रथम ,बबलू सोनकर लल्लापुरा वाराणसी द्वारा पेशकश "ब्रह्मा विष्णु महेश,राक्षस बद्ध" को द्वित्तीय,संतोष प्रजापति खोजवां वाराणसी द्वारा प्रदर्शित लागों में "गंगा अवतरण"तृतीय,"शेषनाग श्रीकृष्ण"चौथा व राम भरत मिलाप की झाँकी को पांचवां इनाम समिति द्वारा दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know