बदलापुर। तीन ग्राम पंचायतों में बनेगा उप स्वास्थ्य केन्द्र
91 लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण
जौनपुर,बदलापुर। 15वां वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों में 91 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। जमीन की उपलब्धता न होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 संजय दुबे ने दी है। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के लिए जमीन चिन्हित करने हेतु एसडीएम को पत्र लिखा गया है। एसडीएम डा0 प्रदीप ने संबंधित ग्रामपंचायत के लेखपालों को जमीन चिन्हित करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने लेखपालों से कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर रामीपुर, मेढ़ा तथा डडवा ग्राम पंचायत में साढ़े बारह डिसमिल जमीन चिन्हित कर खतौनी सहित सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे सरकार की मंशा के मुताबिक क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण अविलम्ब कराया जा सके।
बदलापुर चिकित्सा अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर लागत 30.42 लाख रुपये खर्च होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know