खुटहन। मिट्टी-चूना खाने से चर्चित लापता बरसातू वर्मा का मिला शव

तीन दिन पूर्व शनिवार की भोर में बिस्तर से हुए थे गायब

गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कर पुलिस कर रही थी तलाश

खुटहन,जौनपुर। सरपतहां थाना के करीमपुर बिंद गांव निवासी कुछ वर्षों पूर्व मिट्टी व चूना खाने के मामले में चर्चित बरसातू वर्मा की सोमवार दोपहर अढ़नपुर गांव में लाश पाई गई। वे तीन दिनों पूर्व शनिवार भोर में बिस्तर से लापता हुए थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

बरसातू वर्मा लगभग डेढ़ दशक पहले रोजाना दो से ढाई किलो मिट्टी व चूना खाने के लिए चर्चित हुए थे। समाचार-पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद उनका इंटरव्यू करने कोरिया से पत्रकारों की टीम आई थी। हालांकि आगे चलकर उन्होंने मिट्टी खाना छोड़ दिया था। शनिवार सुबह वे अपने बिस्तर पर जब नहीं मिले तो स्वजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। उसी दिन दोपहर में उनकी शाल घर से एक किमी दूर शारदा सहायक नहर पर पाई गई थी। जिसके चलते स्वजनों को पहले ही किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी। स्वजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। सोमवार दोपहर में उनकी लाश घर से तीन किमी दूर अढ़नपुर गांव में शारदा सहायक नहर से निकले नाले में पाई गई। गांव के किसी व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि बरसातू वर्मा मानसिक रूप से परेशान थे। अक्सर नहर पर जाने की बात कहते थे। शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण साफ होने पर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने