मुंगराबादशाहपुर। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम कोदहूं में स्थित हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार शाम को डेंगू से बचाव हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट कोदहूं पर डेंगू से बचाव लक्षण व उपचार विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें गांव और कस्बे से प्रबुद्ध एवं समाजसेवी लोगों ने सम्मिलित होकर विषय पर जानकारी ली। संगोष्ठी में डॉक्टर शिवा खुराना, सीनियर कंसलटेंट, मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर विषय पर बृहद जानकारी दी एवं जागरूक किया। संगोष्ठी में ग्राम प्रधान शीतला प्रसाद दुबे, सुभाष चंद्र पांडे, शीतला प्रसाद मिश्रा, श्याम रतन शुक्ला, राजेश पटेल, राजमणि पांडे आदि ने संगोष्ठी में हिस्सा लेकर डेंगू के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया। संस्था के संचालक स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने बताया कि डेंगू बुखार बहुत तेजी के साथ फैल रहा है और इससे बचाव व उपचार के बारे में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, संगोष्ठी में पधारे सभी प्रबुद्ध जनों का डॉ सुधाकर दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know