अयोध्या।
फिर शुरू हुई मंदिर में सीएम योगी की पूजा। मूर्ति की जगह अब मंदिर की दीवार पर बनाई गई योगी की तस्वीर।सीएम योगी का भक्त प्रभाकर मौर्य ने फिर शुरू की पूजा।थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या के पुरवा में बना है योगी का मंदिर। सरकारी जमीन पर बना है मंदिर। पैमाइश करने के बाद भी नहीं गिराया गया मंदिर। जिला प्रशासन ने पूर्व में ही हटवाई थी सीएम योगी की मूर्ति।मंदिर की दीवार पर अब बनाई गई योगी की तस्वीर। फिर शुरू हुई पूजा।
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।घर के कमरे में छत के पंखे से लटका मिला शव। पुलिस के मुताबिक विवाहिता ने की आत्महत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली बीकापुर के देवापुर गांव का मामला।
अयोध्या
तपस्वी छावनी के बगल राजा रानी पार्क गली में मोटरसाइकिल से एक बुजुर्ग महिला के ऊपर किसी ने बहुत जोर से टक्कर मार दीया था खून खच्चर अवस्था में बूढ़ी दादी सड़क पर पड़ी थी गौ सेवक रितेश मिश्रा के साथी ने गौ सेवक रितेश मिश्रा को सूचना दिए तत्काल रितेश ने अयोध्या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस चौकी रायगंज दरोगा स्वतंत्र मोर्या अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा करके एम्बूलैंस से गौ सेवक रितेश मिश्रा दादी जी को श्री राम हॉस्पिटल ले गए वहां से रेफर किया गया दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए मेडिकल कॉलेज में इलाज करा कर के परिवार वाले को सुपुर्द करा दिया गया काशीराम कॉलोनी अयोध्या की रहने वाली है माताजी हाथ पैर कमर टूट गया था सर की चमड़ी काफी छील गई थी गौ सेवक रितेश मिश्रा सभी लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है!
अयोध्या।
साल में एक बार होती है यमराज की पूजा। आज यम द्वितीया के दिन जामथरा घाट पर यमराज के मंदिर में होती है यमराज की पूजा। भय से मुक्ति पाने के लिए होती है यमराज की पूजा। सरयू किनारे जमता घाट पर बना है यमराज का मंदिर।सरयू में स्नान कर होती है पूजा अर्चना।आज के ही दिन दिवाली में पूजित गणेश लक्ष्मी को भी सरयू में करते हैं विसर्जित।
अयोध्या।
राम नगरी में मनाया जा रहा है अन्नकूट महोत्सव। राम जन्म भूमि में भी विराजमान भगवान को लगाया गया 56 व्यंजनों का भोग। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने मंदिर से 56 व्यंजन बनवा कर लगाया रामलला को 56 व्यंजनों का भोग।राम नगरी के मंदिरों में आज मनाया जा रहा है अन्नकूट महोत्सव। अनेक प्रकार के पकवान का भगवान को लगाया जाता है भोग। अन्नकूट कूट का प्रसाद श्रद्धालुओं में किया जाता है वितरित। धार्मिक मान्यता है कि भगवान राम के लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर दीपावली के अगले दिन मनाया गया था अन्नकूट महोत्सव। नगर वासियों ने विविध प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को किया था समर्पित। तभी से अयोध्या वासी मानते हैं अन्नकूट महोत्सव। दूर-दराज से श्रद्धालु अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं अयोध्या। माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने कंदमूल फल खाए थे जिसके बाद अयोध्या लौटने पर उन्हें छप्पन भोग खिलाया गया था।
अयोध्या
मैजिक गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक हुआ घायल, अयोध्या धाम के कजियाना के राम जन्मभूमि के पहले गेट के पास हुआ हादसा,कोतवाली अयोध्या क्षेत्र का है पुरा मामला!
अयोध्या।
रामलला के दर्शन अवधि व आरती की अवधि में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया बदलाव। श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी। सुबह 6:30 बजे होगी राम लला की जागरण आरती। 30 भक्त जागरण आरती में हो सकेंगे शामिल।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय पर जागरण आरती के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन।सुरक्षा मानक को पूरा करने के बाद 30 भक्तों को दिया जाएगा जागरण आरती में प्रवेश। रामलला के दर्शन अवधि में भी किया गया बढ़ोतरी ।सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला का दर्शन।भोग आरती में भी 30 भक्त हो सकेंगे शामिल।12:00 बजे दोपहर में होगी भोग आरती। 2:00 बजे पुनः खुलेगा दूसरी पाली में रामलला का कपाट। शाम 7:00 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला का दर्शन।शाम 7:30 बजे होगी सांय काल भोग आरती। भोग आरती में 60 राम भक्त हो सकेंगे सामिल।लेना होगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय से प्रवेश पत्र। 29 अक्टूबर से शुरू कर रहा है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन अवधि में विस्तार। पूर्व में सुबह 7:00 से 11:00 और शाम 2:00 बजे से 6:00 बजे तक ही होता था रामलला का दर्शन। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से रामलला के दर्शन अवध में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन ऋतु में नहीं किया जाता था बदलाव। स्थाई तौर पर समय अवधि में की गई बढ़ोतरी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know