मथुरा:
वृन्दावन। रंगनाथ मन्दिर बड़ा बगीचा स्थित मैदान में श्रीराम लीला कमेटी वृंदावन ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव के अंतर्गत नगर में दिव्य व भव्य राम बारात अत्यन्त श्रृद्धा व धूमधाम से निकाली गई। जिसमें अनेकों झांकियां बारात की शोभा बढ़ा रही थी। राम बारात गोपीनाथ बाज़ार से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई रंगजी बगीचा पर पूर्ण हुई।
तत्पश्चात गुरुकुल रोड़ स्थित श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट आश्रम में  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व मां जानकी के विवाहोपलक्ष्य में प्रीति भोज का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के तमाम संतों,धर्माचार्यों व विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथों से भगवान श्रीराम व मां जानकी के स्वरूपों को भोजन ग्रहण कराया।साथ ही सैकड़ों व्यक्तियों ने अत्यंत लजीज व स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। 
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी,ब्रजचंद्र - रामलीला - कृष्ण लीला मंडल(मथुरा) के अध्यक्ष पंडित ब्रजनाथ चतुर्वेदी व निर्देशक पंडित पवन कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी, पंडित श्रीगोपाल वशिष्ठ, आलोक बंसल, भीमसेन अग्रवाल (चक्की वाले), अनिल गौतम, अजय अग्रवाल (मूर्ति वाले),लक्ष्मी नारायण दीक्षित, सुधीर शुक्ला,धर्मरत्न बलरामाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, वेदांत आचार्य, पंडित मुकेश गौतम आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने