मुंगराबादशाहपुर। धूमधाम से मनाया ईद मिलाद उन नबी

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। ईद मिलाद उन नबी पर्व का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पहले दिन जुलूस निकाले गए मस्जिद और मदरसों में नमाज पड़ी गई। वहीं दूसरे दिन कलाकारों के द्वारा बेहतरीन कलाकारी ने जायरीनों का मन मोह लिया। इस दौरान में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार को बारावफात भी कहते हैं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। मदरसों में रात भर की घई इबादत इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया। मस्जिद और मदरसों में लोगों ने रात भर इबादत की तो वहीं घरों में कुरान भी पढ़ी गई। 

ईद मिलाद उन नबी के मौके पर अंजुमन नूरी रोशनी कमेटी पुरानी सब्जी मंडी में अजमेर शरीफ को बखुबी कलाकारों के द्वारा दिखाया गया जो जायरीनों के आकर्षण का केंद्र रहा। जो मछलीशहर के राइन परिवार के द्वारा प्रस्तुत किया गया था। हर कोई इस कलाकारी को अपने कैमरे में कैद करता हुआ दिखाई दिया। वहीं नईगंज मोहल्ले में कदिरिया कमेटी के द्वारा मक्का मदीना को हूबहू दर्शाया गया जिसे देखने के लिए देर रात तक जायरीनों की भीड़ लगी रही। इसी तरह विभिन्न कमेटियों ने अपनी अपनी कलाकारी से दूर दराज से आए हुए जायरीनों का दिल जीत लिया। 

वहीं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के विधायक पंकज पटेल भी हौसलाअफजाई करने के लिए अपने काफिले के साथ पहुंचे और पुरानी सब्जी मंडी में अंजुमन नूरी ने उनका इस्तक़बाल किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मोहम्मद साहब मोहब्बत का पैगाम देने हम सबके बीच आए थे हम सबको उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर मोहब्बत का पैगाम फैलाना है। थाना प्रभारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस बल के साथ नगर में सक्रिय रहे। इस अवसर पर विधायक पंकज पटेल, लंबू नेता, सुरेश सोनी, पीपी गुप्ता, आजम राईन, दीपू मोदनवाल, उमाशंकर चौरसिया, राजबली यादव, पप्पू, अफजल अहमद, सौदागर, सलीम, कल्लू केला वाले, तबरेज अहमद, सकलेन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने