औरैया // ब्लॉक अजीतमल की ग्राम पंचायत पचदेवरा में रोपित किए गए पौधों को संरक्षित करने में लापरवाही बरतना खंड विकास अधिकारी अजीतमल को महंगा पड़ गया निरीक्षण में एक भी पौधा सुरक्षित न मिलने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है  जिले के नोडल अधिकारी बलकार सिंह ने निर्देश पर जुलाई में ग्राम पंचायत पचदेवरा में 200 पौधों का रोपण किया गया था खंड विकास अधिकारी अजीतमल अवधेश कुमार को रोपित पौधों के संरक्षण के लिए कटीले तार लगाकर सुरक्षित करने व उनकी नियमित देखरेख कराने के निर्देश दिए गए थे इसके बाद भी रोपे गए पौधों की न तो देखभाल की गई और न ही अन्ना मवेशियों से सुरक्षा के लिए तार बंधवाए गए पौधरोपण होने के 15 दिन बाद जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तो एक भी पौधा सुरक्षित नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक से हटाकर जिला मुख्यालय में संबद्ध कर दिया  विभागीय जांच के साथ कार्रवाई की तलवार लटकती देख आनन-फानन में पचदेवरा में सूख चुके पौधों की जगह कुछ नए लगवाए गए हैं इधर, जिम्मेदार पद पर रहते हुए कार्य में लापरवाही करना और उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन न करने पर खंड विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने चेतावनी जारी की है इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई की संकेत दिए हैं जिससे भविष्य में इस तरह की लापरवाही सामने न आए। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने