उत्तर प्रदेश में दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों का बुरा हाल है। पहले कम बारिश की वजह से खरीफ की फसलें प्रभावित हुईं थी और अब लगातार बारिश मुसीबत बन गया है। बारिश के कारण खेतों में धान बिछ गई है।
बेमौसम बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। धान काटने का समय हो गया है ऐसे में बारिश ने किसानों के लिए सिर दर्द बन गया है। वहीं अनाज के दाम महंगे होने का भी डर सता रहा है। धान के बुवाई के दौरान बारिश न होने के कारण सूखे का डर सता रहा था लेकिन अब बेमौसम बारिश के कारण धान बिछ गई है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में करीब 67 जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई है। रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक बारिश बरेली के मीरगंज इलाके में हुई। यहां 23 सेमी बारिश हुई। इसके अलावा बिजनौर के नजीराबाद में 17 सेमी, जालौन के कालपी में 12 सेमी हमीरपुर के शहजीना में 11सेमी बारिश हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know