ट्रैक्टर ट्राली से कल कानपुर आउटर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने की वजह से महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों सहित कुल 26 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और कुछ दिन पहले सीतापुर के कुम्हरावां गांव के समीप ऐसी ही ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली से हुई दुर्घटना में कई दर्जन व्यक्तियों के मरने की दुखद खबर सामने आई थी  ट्रैक्टर ट्राली से हो रही घटनाओं के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना होने के भी निर्देश दिए जिसको पुलिस महानिदेशक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए 10 दिवस का सघन अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया कि अब अपने जनपद में विशेषतया ग्रामीण क्षेत्र में मालवाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्राली डाला डंफर इत्यादि का सवारियों हेतु इस्तेमाल ना करने देने के लिए प्रभावी जागरूकता एवं परिवर्तन संबंधी कार्यवाही के आदेश दिए जिले मे ट्रैक्टर ट्राली से हो रही घटनाओं को लेकर खबर को लोकभारती में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसको बाराबंकी के तेजतर्रार एसपी अनुराग वत्स ने संज्ञान में लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों में देखा गया है कि लोग ट्रैक्टर ट्राली से आवागमन कर रहे हैं और धार्मिक स्थलों पर ट्रैक्टर ट्राली से ही आ  जा रहे हैं मैं सभी से अपील करता हूं कि इस प्रकार के वाहनों का उपयोग आवागमन के लिए न किया जाए ये वाहन कृषि कार्य व माल ढोने के लिए हैं सवारी ढोने के लिए नहीं आगे उन्होंने बताया कि जनपद में आने वाले दिनों में बहुत ही व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिसमें ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी जो लोग ट्रैक्टर ट्राली से सवारी ढोने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ बहुत ही सख्ती से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी यह कार्यवाही लोगों की जान माल सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह इसके लिए भी आवश्यक है कि लोगों में रोड सेफ्टी के लिए भी जागरूकता, अनुशासन हो और साथ में ट्रैफिक पुलिस बल व थाने की पुलिस बल को भी निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को ट्रैक्टर ट्राली से हो रहे हादसों के बारे में जागरूक करेंगे इस बारे में लोगों को बताएंगे कि इस से क्या खतरा है क्या नुकसान है और इन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आने वाले समय में इस पर कार्यवाही भी की जाएगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने