संवाददाता की रिपोर्ट 

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील क्षेत्र आलापुर के बाढ़ प्रभावित गांव माझा कम्हरिया एवं आराजी देवारा में पशुओं के लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए चारा(भूसा) पशुपालकों को सहायक खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार की उपस्थिति में पशुपालकों को बांटा गया। आपको बता दें कि इस दौरान उपजिलाधिकारी रोशनी यादव व तहसीलदार सुनील कुमार मौजूद रहे । उपजिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं को चारे की कमी ना होने पाए इसलिए बाढ़ प्रभावित पशुपालकों को भूसा वितरण किया जा रहा है बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन,राशन,दवा की कोई कमी नहीं होने पाएगी । पशु चिकित्सक डॉ मनोज कुमार यादव लेखपाल विवेक कुमार अमित कुमार अरुण कुमार एवं सफाई कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे । और वही सपा जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रसाद गौतम उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने बाढ़ क्षेत्र का नाव से लाइफ जैकेट पहनकर निरीक्षण किया ।बाढ़ पीड़ितों के लिए नौजवान भारत सभा की ओर से अराजी देवारा (दर्शन नगर) में सहायता शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हज़ारों लोगों को पेयजल और खाद्य सामग्री वितरित की गई। मित्रसेन ने कहा कि अगर प्रशासन समय रहते चेत जाये तो बहुत बड़ी आबादी को इस तरह की परेशानियों से बचाया जा सकता है। मित्रसेन ने आगे कहा कि हर वर्ष आने वाली बाढ़ की समस्या का स्थायी तौर पर निदान संभव है । बाढ़ राहत योजनाओं के नाम पर हर साल अरबों-खरबों का वारा न्यारा हो जाता है और जमीनी धरातल पर कोई फर्क नहीं पड़ता। नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ता लगातार लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र में बाढ़ राहत के लिए लोगों को सहायता पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने