जौनपुर। ब्लड बैंक में दलालों की सक्रियता खत्म कराएं - प्रमुख सचिव

जौनपुर। प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के रविंद्र नायक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार जनपद में बाढ/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्य की समीक्षा की। प्रमुख सचिव को जनपद में अतिवृष्टि से हुई हानियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
       
जला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि जनपद में अतिवृष्टि से फसलों एवं पेडो़ की हानि नहीं हुई है। पशु पालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा बताया गया कि शुरुआत में हरे चारे की समस्या थी लेकिन बारिश के उपरांत कोई समस्या नहीं हुई और न ही कोई पशु हानि हुई। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी लंपी स्किन रोग के कोई केस नहीं आए हैं। खुरपका, मुहपका रोग एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख सचिव के द्वारा जनपद में जलजमाव एवं जल जनित रोगों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन मोहल्लों एवं गांव में बुखार के केस अधिक आ रहे हैं उनकी मॉनिटरीगं की जाए और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि बुखार के मरीजों की सूची खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में बुखार से संबंधित दवा एवं बेड एवं प्लेटलेट की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें जिससे कि लोगों को भटकना न पड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि ब्लड बैंक में दलालों की सक्रियता खत्म कराएं। यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय को निर्देशित किया कि सिनेमाघरों में डेंगू से बचाव के संबंध में वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने