औरैया // बिजली चोरी करने के एवज में लगे जुर्माने की रकम कम कराने के नाम एक युवक ने लिपिक बताकर 2.5 लाख रुपये हड़पे पीड़ित ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रुहाई गली निवासी अरुण अग्रवाल पुत्र अवध नारायण अग्रवाल ने बताया कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 3,44,586 रुपये का जुर्माना लगाया गया था उसने जुर्माना जमा करने के लिए जानकारी की आरोप है कि इसी बीच उसकी मुलाकात गोविंद नगर निवासी उमाशंकर चौबे से हुई उसने स्वयं को बिजली विभाग का लिपिक बताकर मामला ढाई लाख रुपये में निपटाने की बात कही अरुण ने बताया कि उसकी बातों में आकर उसने 10 अगस्त को ही उसे रुपये दे दिए एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक उसका विभाग में न तो जुर्माना जमा हुआ न उसका मामला निपटा जब उसने रुपये मांगे तो रुपये देने से इनकार कर दिया कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने