रिपोर्ट शोभित अवस्थी 
सड़क के साथ नाली नहीं है इसलिये पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जलभराव होना लाजमी है। जब राहगीर पैदल तक नही चल पाएगा तो जाहिर सी बात है कि इसका नुकसान दुकानदारों को भी होगा।ग्राहक इस सड़क पर आने से ही कतराने लगते है जिससे हम लोगों की दुकानदारी भी खराब होती है।आज हालात यह है कि सड़क पर दुकानों के सामने बीते कई दिनों से पानी भरा हुआ है। सड़क पर गंदगी और कीचड़ से सांस लेना मुश्किल है।थोड़ी सी बारिश में ये हाल है लेकिन जब ज्यादा बारिश होती है तो हाल बेहाल हो जाता है। पानी निकासी नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर भर जाता है।बावन प्रधान पति हमीद अहमद पप्पू ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है इसलिए कार्य कराने में समस्या है।दुकानदारों ने मांग की है कि बावन बाजार को जाने वाली इस मुख्य सड़क के दोनों तरफ नाली का शीघ्र निर्माण कराया जाए ताकि जलभराव की इस समस्या की मुक्ति मिल सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने