*दहेज रूपी दानव निगल रहा समाज _ संत रामपाल जी महाराज*
रविवार को लखीमपुर खीरी के तेला टांडा पलिया में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का वेद , पुराण, बाइबल, कुरान शरीफ, भागवत गीता, गुरु ग्रंथ साहिब, शिव पुराण आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का अयोजन हुआ
जिसमे जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी ने बताया कि आज मानव समाज दहेज लेनदेन इतनी गहनता से शामिल हो गया है कि इंसान न चाहते हुए भी अपनी जमीन बेचकर या गिरवी डालकर धन की व्यवस्था कर अपनी बेटी का विवाह तय करता है विवाह उपरांत उसी बेटी को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मार दिया जाता है फिर दहेज लेनदेन और हत्या का मुकदमा ससुराल पक्ष पर शुरु होकर दोनो परिवार के बर्बाद होने के बाद समाप्त होता है 
संत रामपाल जी ने बताया कि बेटों और बेटियों के विवाह परमात्मा ने पहले कर रखा होता है इसलिए सिर्फ सम्बन्ध जोड़ने होते हैं जो कि बिना दहेज लेनदेन, बिना कोई तामझाम के साधारण रूप से गरीब दास जी महाराज की वाणी द्वारा करना और कराना चाहिए 
लखीमपुर जिला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि संत रामपाल जी के आशीर्वाद से लखीमपुर ही नहीं भारत देश की सभी राज्यों और अन्य देश जैसे नेपाल, पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड आदि विदेशो में भी संत रामपाल जी के सर्व अनुयाई अपने बेटी और बेटियों का विवाह बिना बैंड बाजा, बिना बारात, बिना सगुन बिना कोई रीति रिवाज, बिना कोई ताम झाम  के संत रामपाल जी के बताए नियमानुसार करते हैं जिसमे एक भी रूपए का खर्च किसी को नहीं करना होता जो भी खर्च आएगा वह संत रामपाल जी अनुयायियों द्वारा वहन किया जाता है इसी क्रम में आज भरत वर्मा  पुत्र कन्हई लाल निवासी बीसलपुर  जिला पीलीभीत  का विवाह रीना दासी  पुत्री मंगतराम निवासी  तहसील पलिया जिला खीरी का विवाह संत रामपाल जी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ
भरत वर्मा  ने बताया कि उनका परिवार कई वर्षों  से सन्त रामपाल जी के सदज्ञान से प्रभावित होकर नाम दीक्षा लेकर भक्ति कर रहा है और हमे बहुत खुशी है कि हमारा विवाह संत रामपाल जी के आशीर्वाद से समाज की सबसे बड़ी बुराई दहेज को ख़त्म करके  हुआ है संत रामपाल जी से जुड़ने के लिए अवश्य देखें साधना चैनल शाम 7.30से, श्रद्धा MH one दोपहर 2 बजे से, ईश्वर टीवी चैनल सुबह 6 बजे से

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने