छठ पर्व के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के अलावा कई गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे भी बढ़ाए हैं। इनमें से सात मेला स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। इसके अलावा सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। ताकि छठ पूजा के लिए अपने घर आने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मेला स्पेशल सात ट्रेनों का मिर्जापुर स्टेशन पर ठहराव होगा। इसमें गाड़ी संख्या (09034) छपरा-उधना पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (03281) पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (01032) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, गाड़ी संख्या ( 05529) जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, गाड़ी संख्या (01706) दानापुर-जबलपुर पूूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (01664) और गाड़ी संख्या (01644) का ठहराव होगा। इन ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर 27 से 31 अक्तूबर तक होगा।
स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मेला स्पेशल सात ट्रेनों का मिर्जापुर स्टेशन पर ठहराव होगा। इसमें गाड़ी संख्या (09034) छपरा-उधना पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (03281) पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (01032) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, गाड़ी संख्या ( 05529) जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, गाड़ी संख्या (01706) दानापुर-जबलपुर पूूजा स्पेशल, गाड़ी संख्या (01664) और गाड़ी संख्या (01644) का ठहराव होगा। इन ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर 27 से 31 अक्तूबर तक होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know