मथुरा।।
प्रथम पहल फाउंडेशन रजि.मथुरा द्वारा द्वितीय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से स्थानीय होटल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट, विशिष्ठ अतिथि श्री रवि कांत गर्ग, ठा.ओम प्रकाश सिंह एमएलसी, श्याम सिंघल, मनीष शंकर महाराज, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल कपड़े वाले, ठा. राजा भोज, अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल कनुआ ने सयुंक्त रूप से गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की।
ममता बिंदल, सिंधु मांगलिक, संस्थापक महामंत्री योगेश गोयल, उपाध्यक्ष योगेश सराफ, प्रियेश अग्रवाल एड चंद्रमोहन अग्रवाल, प्रबीन चूड़ी, मनोज सराफ, इत्यादि द्वारा गणेश वंदना की।
इसके उपरान्त समस्त संस्थागत पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया तथा इसके बाद अतिथियों द्वारा पत्रिका का विमोचन एवं संस्था की वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई। संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने संस्था के कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य कर रही है और संस्था द्वारा संचालित नि:शुल्क ओपीडी के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क दवा एवं परामर्श मुहैया कराए जा रहे हैं। संस्था का संकल्प शहर के अंदर भव्य हॉस्पिटल का निर्माण करना है। हॉस्पिटल निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है। जमीन मिलते ही अति शीघ्र एक बहुत बड़ा हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा जो लागत मूल्य पर ब्रजवासियों की सेवा करने में बहुत ही मददगार साबित होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा की मथुरा शहर में प्रथम पहल फाउंडेशन रजि मथुरा एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी सरकारी अनुदान के ब्रजमंडल के लोगों को नि:शुल्क इलाज देने का कार्य कर रही है। इस संस्था के समस्त सदस्य तारीफ के काबिल हैं। साथ ही कहा की मैं प्रयास करूंगा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आवश्यकतानुसार इस संस्था को साथ जोड़ा जाए। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि प्रथम पहल धर्मार्थ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय व अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के गत कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर डॉ मुकेश आर्यबंधु ने नगर निगम द्वारा हॉस्पिटल के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की पहल की थी उस पर भी विचार चल रहा है। वहीं विशिष्ठ अतिथि रविकांत गर्ग पूर्व ऊर्जा मंत्री व एमएलसी ठा.ओम प्रकाश ने कहा कि प्रथम पहल फाउंडेशन संस्था असहाय और गरीब लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है हम नगर आयुक्त और नगर निगम के अन्य अधिकारियों से हस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतु वार्ता करेंगे और प्रयास करेंगे कि सरकार द्वारा संस्था को हॉस्पिटल के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही कार्यक्रम में पधारे भागवत प्रवक्ता श्री मनीष सिंह शंकर जी महाराज मनीष बाबा अपनी वाणी से कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की और संस्था इसी प्रकार अपने लक्ष्य पर कार्य करती नहीं ऐसी शुभकामनाएं दी। साथ ही श्याम सिंगल गुरु कृपा ग्रुप मैं अपने शब्दों में कहा कि संस्था बहुत ही कम समय में अच्छे मुकाम पर पहुंच चुकी है और शहर के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है। संस्था के समस्त संरक्षक, सदस्यों व पदाधिकारियों का अतिथियों ने अंग वस्त्र पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी अनुपम शर्मा व चंद्रपाल सिंह निषाद ने दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंत्री राधा कृष्ण सुतिया, दुर्गेश बिंदल, संगठन मंत्री मनीष शोरावाला, विजय बंसल, मीडिया प्रभारी योगेंद्र मित्तल, सीए सचिन अग्रवाल, उमेश बंसल,संदीप,आशीष गोयल, हरीश वाली, राहुल अन्न पूर्णा, संजय गोविल, बीजेपी, जितेंद्र सुतिया, गिरीश वर्मा, अमित मित्तल सराफ, राजीव खंडेलवाल, विजय कुमार कागजी, दिलीप पोशाक वाले, नारायण हरी, सुधीर अग्रवाल अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, सुगंधा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, इत्यादि मातृ शक्ति सहित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know