मुंगराबादशाहपुर। भगवान राम का हुआ राज्याभिषेक, हुई पुष्पवर्षा
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। नगर के कटरा मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम को भगवान श्रीरामचंद्र के अयोध्या नगरी वापस लौट आने पर भरत सहित गुरू वशिष्ठ सहित अयोध्यावासियों ने जोरदार स्वागत किया और प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। कटरा मोहल्ले के बंगाली गली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और राज्यभिषेक की लीला मंचन में राम- भरत मिलन और श्रीराम राज्याभिषेक के साथ लीला हुआ। इसके पूर्व श्रीरामचंद्र माता सीता सहित चारों भाइयों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए वापस अपने यथास्थान पर आकर समाप्त हुआ। इसके बाद रामराज्यभिषेक का मंचन किया गया। राम को राजगद्दी मिलते ही तीनो लोक में खुशियां मनाई गई। देवताओं ने पुष्प वर्षा कर मंगल कामना की। रावण वध और लंका विजय के पश्चात राम, लक्ष्मण, सीता और बानर योद्धाओं के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में राम और भरत गले मिले। इस दौरान दोनों भाइयों की आंखों से अश्रु धारा बह निकली। तत्पश्चात गुरु वशिष्ठ के आदेशानुसार राम को राजगद्दी दी गई। राम को राज तिलक लगाकर राज्याभिषेक किया गया। राज्याभिषेक होते ही अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ गई। राजा राम ने दरबारियों, शुभचिंतकों और याचकों को उपहार प्रदान किया। इस दौरान राम ने सीता को रत्न जड़ित माला प्रदान किया, जिसे सीता ने उपहार स्वरूप हनुमान को दे दिया। हनुमान माला तोड़ने लगे। यह देख दरबारियों को घोर आश्चर्य हुआ और हनुमान से माला छोड़ने का कारण पूछने लगे। हनुमान ने बताया की माला में राम नाम खोज रहा हूं। माला में यदि राम नाम नहीं है तो यह मेरे किस काम का है। इस पर दरबारियों ने हनुमान से पूछा कि क्या तुम्हारे हृदय में राम जी निवास करते हैं तो हनुमान ने हामी भरी और भरे दरबार में अपना सीना फाड़ हृदय में सीता राम का दर्शन कराया। हनुमान के हृदय में सीताराम को देख दरबारी प्रफुल्लित हो राम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर प्रबंधक रोहित उमरवैश्य, अध्यक्ष यश उमरवैश्य,कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ( लल्ला), रुद्रा पांडेय, धीरज चौरसिया, ऋषि पाण्डेय, आदित्य जायसवाल,विष्णु केसरवानी, दीपक गुप्ता, दिव्यांश त्रिपाठी,प्रीतम मजूमदार, सचिन केशरवानी, मनीष केसरी,सोनू पांडेय, धीरज गुप्ता,संजय यादव, हरिओम उमरवैश्य,शिखर उमरवैश्य, शुभम त्रिपाठी,बृजेश पटवा,सुधांशु पाण्डेय,पिंकल उमरवैश्य,अनमोल उमरवैश्य, मीनू उमरवैश्य,श्रेयांश साहू,रवि, प्रशांत, रौनक,शिवम जितिन अर्जुन ने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know