महराजगंज। फिल्म राम लखन बजरंगी की शूटिंग हुई शुरू
महराजगंज,जौनपुर। ब्लॉक के अंतर्गत कोल गांव में ब्रिदइन बैनर तले भोजपुरी फिल्म राम लखन बजरंगी की शूटिंग शुरू हुई। इस गांव में जगह-जगह कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की गई।
फिल्म प्रोड्यूसर सुमन रिशोम पाण्डेय ने बताया कि हमारा गृह जनपद होने के कारण इस फिल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर जिले के विभिन्न गांवों में होगी। जहां पर सबसे अधिक सूटिंग कोल गांव में की जा रही है। यहां पर विद्यालय, मंदिर, पीली नदी का किनारा तथा प्राकृतिक वातावरण से यह गांव सुशोभित है। जिसे लेकर शूटिंग की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, जमीदार सिंह, वीरेंद्र सिंह के यहां अब तक की शूटिंग की गई। वार्ता के दौरान बताया कि फिल्म के हीरो के रूप में देव सिंह राम का किरदार, आदित्य मोहन लखन का, प्रिंस सिंह राजपूत बजरंगी का और विलन का रोल गिरीश शर्मा निभा कर रहे हैं। महिला अभिनेत्रियों में श्यामली श्रीवास्तव, पायस पंडित, आयशा कश्यप अभिनय कर रही हैं। यह फिल्म भगवान राम की प्रेरणा और उनके आदर्शों की तर्ज पर है। जहां एक ठाकुर के आतंक से पूरा गांव पीड़ित है। वही राम लखन और बजरंगी मिलकर तीनो भाई उस ठाकुर का अंत करते हैं और गांव में रामराज्य लाते हैं। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य गांव के आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने का एक जीता जागता सबूत होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म होली के लगभग रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने वार्ता के दौरान बताया कि फिल्म कि जो औपचारिकताएं हैं वह इस गांव में मिल रही हैं और बड़े अच्छे तरीके से फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फिल्म में ठाकुर तपेश्वर सिंह का रोल कर रहे गिरीश शर्मा ने बताया कि अब तक हमे अमिताभ बच्चन, रवि किशन, गुलशन ग्रोवर, नगमा, भाग्यश्री जैसे बड़े कलाकारों के साथ अभिनय करने का मौका मिला है और सैकड़ों फिल्म तथा बहुत सारे टीवी सीरियल में अब तक हमने काम किया है। लेकिन इस गांव में आकर मुझे जो प्यार मिला है उसकी भी मैं तारीफ करूंगा और फिर मौका मिलेगा इस गांव में तो जरूर शूटिंग के लिए आऊंगा। इस मौके पर पं. राज नारायण मिश्र, दिनेश मिश्र, उपदेश मिश्र, राम मिश्र, आशीष, दिनेश, गुड्डू तथा सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शूटिंग देखने के लिए उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know