अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के विकास खण्ड रामनगर के अंतर्गत कई ग्राम सभाओं का किया दौरा मौजूदा विधायक ग्राम सभा-मकरही,धनुकारा,सरफुद्दीनपुर में आलापुर के सपा विधायक व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहुंच कर बाढ़ से पीड़ित लोगों से मुलाकत की|विधायक त्रिभुवन दत्त ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया तथा बाढ़ के कारण ग्राम वासियों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है उन परिवारों को बाढ़ राहत शिविर पर रखा गया। उन सभी परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया तथा पशुओ को भी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।विधायक त्रिभुवन दत्त ने डी पी जूनियर हाईस्कूल मकरही में बनायें गये बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर मौजूद बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल जाना । मौके पर राहत शिविर में मौजूद पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह,ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम चौधरी,लेखपालगण मकरही तारकेश्वर भार्गव,धनुकारा अजीत मौर्य,सरफुद्दीनपुर दयानन्द मौर्य व डाक्टरो की टीम से मुलाकात की तथा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया|बाढ़ राहत शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात एवं फोन पर उच्च अधिकारियों से वार्ता की तथा शासन से हर प्रकार से मदद दिलाये जानें का भरोसा दिया|तत्पश्चात ग्राम सभा सरफुद्दीनपुर के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव के आवास पर कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्यगण अजित कुमार यादव,सन्तोष यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,प्रधानगण मंशाराम यादव,सुबास यादव,सुनील कुमार यादव सपा नेता जयप्रकाश यादव,अजय गौतम एडवोकेट,रामआसरे यादव,सुधीर यादव,कैलाश यादव,बलबीर गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,ओमप्रकाश गौतम,राहुल यादव,राजकरन यादव,संजय पाल,प्रभाकर यादव,रमेशचंद्र गौतम,पवन यादव,बाबूलाल गौतम,रामअजोर यादव,अनिल कुमार,रोहित यादव,किशन कुमार,सतीशचंद,संजय यादव,उमाशंकर यादव,राम अजोर गौतम,रामआशीष यादव,लालता गौतम,राजेश यादव,रामधनी यादव,रामजीत यादव,कैलाश यादव,राम प्रसाद यादव,इंद्रजीत यादव,रामदेव यादव,रामसुंदर यादव,बृजेश यादव,गोविंद गौतम,कंतराज चौरसिया,बाकेलाल गौतम,मोहनलाल चौरसिया,देवेन्द्र यादव,रामप्रसाद यादव,रामचेत आदि लोग मौजूद रहे|
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा लोगों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन मौजूदा सपा विधायक त्रिभुवन दत्त
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know