मुख्यमंत्री ने जनपद गौतमबुद्धनगर में
विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
जनपद गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 के लिए शो-विण्डो के रूप में कार्य
करता, इसलिए समस्त अधिकारियों के दायित्व और अधिक बढ़ जाते
सभी अधिकारीगण जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर और
अधिक प्रयास करें, ताकि जनपद में अधिक से अधिक निवेशक
आए और अपने उद्यम स्थापित कर सकें
नोएडा में अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रवास कर रहे, उच्च सेवाओं केे सेवानिवृत्त अधिकारी यहां पर अपेक्षाओं के साथ रह रहे, इस दिशा में ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाए जिससे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों
की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके
जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन को प्राथमिकता
देने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
सी0एस0आर0 के माध्यम से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों
में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए अच्छे स्कूल तैयार
करने की दिशा में निरंतर कार्रवाई की जाए
जनपद गौतमबुद्धनगर में सी0एस0आर0 के माध्यम से समाजोपयोगी कार्यों की प्रबल संभावनाएं, ऐसे प्रयास किए जाएं कि सी0एस0आर0 मद से अन्य जनपदों में भी कार्य कराए जा सकें, इसके लिए राज्य स्तर पर सी0एस0आर0 मद
विकसित करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
जनपद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किए जाने पर बल
आयुक्त मेरठ मण्डल जनपद सहारनपुर से जनपद गौतमबुद्धनगर तक हिण्डन नदी के पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में विशेष कार्ययोजना बनाकर
उसके अनुरूप व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं
जनपद में मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित पार्क
चिन्हित करने एवं उन्हें विकसित करने के निर्देश
लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में जनपद गौतमबुद्धनगर में विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश के लिए शो-विण्डो के रूप में कार्य करता है। इसलिए समस्त अधिकारियों के दायित्व और अधिक बढ़ जाते हैं। सभी अधिकारीगण जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर और अधिक प्रयास करें, ताकि जनपद में औद्योगिक विकास की दृष्टि से अधिक से अधिक निवेशक आए और अपने उद्यमों की स्थापना सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। सभी अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ प्रोजेक्ट तैयार करते हुए जनपद के विकास को गति देने का कार्य सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारी आपसी समन्वय से ऐसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे जनपद का तीव्र विकास एवं जनसंवाद और अधिक सुदृढ़ हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व संग्रह की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण जनपद है। राज्य कर, आबकारी सहित अन्य मदों में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक राजस्व संग्रहीत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त प्राधिकरणों, प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जनपद के औद्योगिक विकास को और तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि नोएडा में अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रवास कर रहे हैं। उच्च सेवाओं केे सेवानिवृत्त अधिकारी यहां पर अपेक्षाओं के साथ रह रहे हैं। इस दिशा में समस्त अधिकारियों द्वारा ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाए, जिससे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील जनपद है। जनपद के पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से सभी प्राधिकरणों के अधिकारी जनपद में इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन को प्राथमिकता देने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सी0एस0आर0 के माध्यम से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित करते हुए अच्छे स्कूल तैयार करने की दिशा में निरंतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में सी0एस0आर0 के माध्यम से समाजोपयोगी कार्यों की प्रबल संभावनाएं हैं। अतः अधिकारियों द्वारा ऐसे प्रयास किए जाएं कि सी0एस0आर0 मद से अन्य जनपदों में भी कार्य कराए जा सकें। इसके लिए राज्य स्तर पर सी0एस0आर0 मद विकसित करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने आयुक्त मेरठ मण्डल को निर्देशित किया कि जनपद सहारनपुर से जनपद गौतमबुद्धनगर तक हिण्डन नदी के पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में विशेष कार्ययोजना बनाकर अन्तिम रूप प्रदान करते हुए उसके अनुरूप व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में मॉर्निंग वॉक के लिए सुरक्षित पार्क चिन्हित करने एवं उन्हें विकसित करने के भी निर्देश दिए, ताकि जनपद के नागरिक सुरक्षित होकर चिन्हित पार्कों में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच सके।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्राधिकरणों, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
--
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know