पीड़ित का एक्सरे कराने गया जवान हुआ गायब नहीं हुआ पीड़ित का एक्सरे

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
 अंबेडकर नगर।  भीटी  कोतवाली के अंतर्गत अढनपुर गांव में एक संत को मारकर अधमरा किए जाने के मामले में एक्सरे कराने गया पीआरडी जवान जनपद मुख्यालय से लापता हो गया भीटी पुलिस कितनी जिम्मेदारी से काम कर रही है इसका उदाहरण यह घटना ही काफी हैं। 
आपको बता दें कि पीआरडी जवान के साथ निष्पक्ष ज्ञान बोध आश्रम अढनपुर के संत भुनेश्वर दास को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था जिले पर पहुंचने के बाद पीआरडी जवान लापता हो गया जब बहुत खोजने के बाद भी नहीं मिला तो घायल को लेकर मुकदमे के वादी जवाहरलाल सीओ ऑफिस तक गए और वहां से भी जवान की खोज करने का प्रयास किया गया लेकिन पीआरडी जवान का पता नहीं चला थक हार कर जवाहरलाल  घायल संत भुनेश्वर कुमार को लेकर वापस अढनपुर पहुंचे पीआरडी जवान की इस घोर लापरवाही के कारण एक संत का एक्सरे नहीं हो सका। इससे पीड़ित और तमाम लोगों के अंदर आक्रोश गहरा व्याप्त है। 
      मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के अढनपुर गांव में निष्पक्ष ज्ञान बोध आश्रम की शाखा है जिस पर संत भुनेश्वर दास रहते हैं। बीती 22 /23 अक्टूबर की रात में गांव के ही  शंभू निषाद ने उन्हें मार पीट कर मरणाशन्न कर दिया था  जवाहरलाल की तहरीर पर शंभू निषाद के विरुद्ध क्राइम नंबर 192 धारा 323,504,308 आईपीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 3/1/द तथा अनुसूचित जाति जनजाति  निवारण अधिनियम 3/1/घ के तहत दर्ज की गई थी इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को उपजिलाधिकारी की अदालत से जमानत दे दी गई घायल का मेडिकल परीक्षण 2 दिन बाद कराया गया जबकि एक्सरे आज तक नहीं हुआ एक्स-रे कराने हेतु पीआरडी जवान को भीटी थाने से आज पीड़ित के साथ भेजा गया था लेकिन पीआरडी जवान अकबरपुर में ही लापता हो गया जिसके कारण पीड़ित का एक्सरे नहीं हो सका। इस घटना से पीड़ित पक्ष और आश्रम से जुड़े लोगों व अन्य ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने