उतरौला(बलरामपुर) तहसील क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में लगभग सैकड़ो घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।बाढ़ के पानी से पूरा गांव घिरा हुआ है ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने का नांव का ही सहारा है सड़क कटकर टापू बन गया है।
बताते चलें कि फत्तेपुर गांव राप्ती नदी के किनारे बसा हुआ है जिससे ग्रामीणों को हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है इस बार भी पूरे गांव के घरों में पानी घुस गया है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के लिए उतरौला बाजार तक आने के लिए एक अदद सड़क है जो बाढ़ से कटकर टापू बन गया है सड़क व पुल के निर्माण के लिए ग्रामीण हर साल प्रशासन व जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाते पर कोई पुरसाहाल नही है।ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोगों को दैनिक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए कोई दूसरा विकल्प नही है। घरों में पानी घुस जाने से चूल्हा नही जल पाते हैं जिसके चलते गांव के बाशिंदे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।ग्रामीण प्रेम नरायन, सुनील कुमार,जमाल अहमद,अजीजुल हसन,निब्बर,श्याम बाबू,इल्तिजा खां,फूलचंद बताते हैं कि गांव की हालत बहुत खराब है राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गांव के लोगों को कोई बाढ़ राहत सामग्री अभी तक मुहैया नही कराया गया है।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि हल्का लेखपाल व राजस्व कर्मीयों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है हर स्तर पर गांव वालों को राहत सामग्री पहुंचाया जाएगा तथा राहत व बचाव कार्य जारी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know