*मारवाड़ी युवा मंच ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को त्योहार मनाने में दिया सहयोग*



 बहराइच /नानपारा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा नानपारा की ओर से आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को त्योहार सकुशल मनाने के लिए महिला जागृति मंच की ओर से  शिवपुर ब्लाक के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर लौकिहा के विघालय परिसर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को मिठाई आतिशबाजी, नमकीन ,बिस्किट  साबुन तथा कपड़े आदि का वितरण ब्लाक प्रमुख शिवपुर प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी की मौजूदगी में संगठन की अध्यक्ष अनामिका टेकडीवाल व महामंत्री निधि पोद्दार के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति की ओर से वितरण किया गया। बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति नानपारा की ओर से शिवपुर विकासखंड के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को दीपावली पर्व पर शाखा के अध्यक्ष अनामिका टेकडीवाल तथा महामंत्री निधि पोद्दार के नेतृत्व में संगठन की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने गांव पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए उन्हें मिठाई, नमकीन, बिस्किट, आतिशबाजी सहित कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम विकासखंड शिवपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी की देखरेख में शिवपुर के ग्रामीण अंचलों से आए ग्रामीणों को शिविर लगाकर सामग्री व कपड़े वितरित किए गए संगठन की महिलाओं ने बताया कि संगठन के मूल उद्देश्य सेवा समर्पण और सृजन के संकल्प के साथ युवा मंच अपने नए आयाम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर सामाजिक कार्यों में समाज के हित में कार्य करती रहेगी उन्होंने कहा कि दैवी आपदा में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा जागृति आप सभी के साथ है आपके हर दुख दर्द में यह शाखा आपके लिए खड़ी रहेगी और सामाजिक कार्यों से असहाय और निर्बल लोगों की मदद करती रहेगी बाढ़ जैसी देवी आपदा में लोगों ने अपने घर व गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए हैं ऐसे में आने वाले दीपावली के पर्व को हर चेहरे पर खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की ओर से किया जा रहा है। वितरण शिविर महिला संगठन की क्षमा सिंघानिया, अंजू टेकडीवाल ,डिंपल मित्तल, अनुजा टेकडवाल, गुड़िया मित्तल ,सीमा टेकडीवाल, प्रियंका सिंघानिया, सीमा टेकडीवाल, श्वेता टेकडीवाल, रोली मनीरामका, नेहा टेकडीवाल ,खुशबू शर्मा, विनीता मनीरामका, राशि शाह, सरिता मनीरामका, क्षमा खेतान ,नमिता खेतान, रितु सिंघानिया, श्वेता सिंघानिया सहित संगठन की महिला सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने